scorecardresearch
 

डीजल-पेट्रोल के भाव बढ़ने का असर, इस शहर में मंहगी हुई Uber की सवारी

दरअसल चार महीने से भी ज्यादा समय तक कीमतें स्थिर रहने के बाद 22 मार्च से डीजल और पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 11 दिनों में 9 दिन डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए हैं. इन 11 दिनों में अब तक डीजल और पेट्रोल 6.40 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

Advertisement
X
महंगी हुई कैब की सवारी
महंगी हुई कैब की सवारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई में महंगी हो गई उबर की सवारी
  • कंपनी ने 15 फीसदी बढ़ाया किराया

Uber Fare Hike: लगातार महंगे होते डीजल-पेट्रोल ने अब आम लोगों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. ईंधन की कीमतें बढ़ने से पहले ही कई जरूरी चीजों के दाम बढ़ने लगे हैं. अब कैब और टैक्सी की सवारी पर भी इसका असर होने लगा है. ऐप बेस्ड कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी उबर (Uber) ने मुंबई से इसकी शुरुआत की है. कंपनी ने मुंबई में शुक्रवार से किराया 15 फीसदी बढ़ा दिया है.

Advertisement

11 दिनों में इतना बढ़ा डीजल-पेट्रोल

दरअसल चार महीने से भी ज्यादा समय तक कीमतें स्थिर रहने के बाद 22 मार्च से डीजल और पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 11 दिनों में 9 दिन डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए हैं. इन 11 दिनों में अब तक डीजल और पेट्रोल 6.40 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. इससे पहले रिकॉर्ड 137 दिनों तक डीजल-पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए थे. कैब कंपनी उबर का कहना है कि उसने ईंधन की बढ़ती कीमतों का असर कम करने के लिए किराया बढ़ाया है.

ड्राइवर्स के फीडबैक पर बढ़ा किराया

उबर इंडिया एंड साउथ एशिया के सेंट्रल ऑपरेशन हेड नीतीश भूषण ने एक बयान में कहा, 'उबर मुंबई में ट्रिप फेयर्स को 15 फीसदी बढ़ा रही है.' उन्होंने कहा कि किराया में यह बढ़ोतरी ड्राइवरों को ईंधन की कीमतों में आई तेजी के बुरे असर से बचाने के लिए है. हम ड्राइवर्स के फीडबैक पर ध्यान देते हैं. हम समझते हैं कि डीजल-पेट्रोल की कीमतों में आ रही तेजी से उन्हें दिक्कतें हो रही हैं.

Advertisement

अभी और बढ़ सकता है किराया

कंपनी ने आने वाले समय में किराया और बढ़ाने की संभावना से भी इनकार नहीं किया. बयान में कंपनी ने साफ शब्दों में कहा कि वह अने वाले दिनों में डीजल-पेट्रोल की कीमतों के ट्रेंड पर नजर रखेगी. जिस तरह से डीजल-पेट्रोल के भाव में बदलाव होगा, कंपनी उसी हिसाब से आगे कदम उठाएगी. इस बात पर गौर करें तो यह साफ होता है कि कंपनी आने वाले दिनों में मुंबई के अलावा अन्य शहरों में भी किराया बढ़ा सकती है.

Advertisement
Advertisement