scorecardresearch
 

पिछड़ जाएगा चीन? देश के इस शहर में खुलेगा iPhone का सबसे बड़ा कारखाना

Apple iPhone का सबसे बड़ा प्लांट फिलहाल, चीन के Zhengzhou में है जहां करीब 2,00,000 लोग काम करते हैं. बीते दिनों यहां कोरोना कोरोना के मामले सामने आने के बाद बड़ा हड़कंप मचा था और कर्मचारी जान पर खेलकर फैक्ट्री से भागते हुए नजर आए थे.

Advertisement
X
बेंगलुरु के होसुर के पास खुलेगा एप्पल आईफोन का सबसे बड़ा कारखाना
बेंगलुरु के होसुर के पास खुलेगा एप्पल आईफोन का सबसे बड़ा कारखाना

दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना भारत अब चीन को पछाड़ने की तैयारी में है. दरअसल, iPhone बनाने वाली कंपनी Apple भारत में अपना सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खोलने जा रही है. अभी तक सबसे बड़ी फैक्ट्री चीन के Zhengzhou में है. मंगलवार को केंद्रीय दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) यह जानकारी साझा की. 

Advertisement

Hosur के पास खुलेगा iPhone प्लांट
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत में एप्पल आईफोन (Apple iPhone) का सबसे बड़ा कारखाना (Manufacturing Unit) बेंगलुरु में होसुर के पास खुलने जा रहा है. इसमें तकरीबन 60,000 से ज्यादा लोग काम करेंगे. उन्होंने कहा कि ये प्लांट खुलने से जहां इस क्षेत्र का विकास होगा, वहीं रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. 

प्लांट निर्माण का काम जल्द शुरू होगा 
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जनजातीय गौरव दिवस समारोह के दौरान बोलते हुए कहा कि रांची और हजारीबाग के आस-पास की निवासी लगभग 6,000 आदिवासी महिलाओं को आईफोन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है और इस कारखाने में नौकरी पाने वालों में ये महिलाएं आगे रहेंगी. इसे बनाने का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा. 

इस बड़ी कंपनी को जिम्मेदारी 
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने आईफोन मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट तैयार करने के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (Tata Electronics) को आउटसोर्स किया है. टाटा की इस कंपनी का होसुर में एक प्लांट मौजूद है. यहां बता दें देश में iPhone's का निर्माण इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज फॉक्सकॉन (Foxconn), विस्ट्रॉन (Wistron) और पेगाट्रॉन (Pegatron) द्वारा किया जाता है.

Advertisement

चीन को पछाड़ने की दिशा में बड़ा कदम 
हालांकि, भारत में बनने जा रहे एप्पल आईफोन प्लांट में कर्मचारियों की जो संख्या होगी, वो भले ही चीन में स्थित प्लांट से कम होगी. लेकिन कंपनी का भारत की ओर रुख करना और यहां सबसे बड़ा कारखाने खोलने की ये योजना भारत की चीन को पीछे छोड़ने की तैयारी की दिशा में बड़ा कदम माना जा सकता है. बता दें, चीन में Zhengzhou के फॉक्सकॉन प्लांट में करीब दो लाख कर्मचारी काम करते हैं.

 

Advertisement
Advertisement