scorecardresearch
 

भारत में iPhone के दामों में कटौती, लेकिन अमेरिका के मुकाबले कम गिरे दाम

आईफोन 6S और 6S प्लस के लॉन्च होने के बाद भारतीय बाजार में पुराने आईफोन के दामों में भारी कटौती हुई है.

Advertisement
X
iPhone 6
iPhone 6

आईफोन 6S और 6S  प्लस के लॉन्च होने के बाद भारतीय बाजार में पुराने आईफोन के दामों में भारी कटौती हुई है. पहले 53,500 से लेकर 72,000 रुपये के बीच मिल रहा iPhone 6 अब घटकर 52,000 से 62,000 रुपये तक में मिल रहा है.

वैसे ही iPhone 5S की भी कीमतों में गिरावट आई है, पहले इसकी कीमत 44,500  से 49,500 रुपये के बीच थी, जो अब घटकर 35,000 रुपये से 40,000 रुपये तक आ गई है.

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब एप्पल के नए फोन लॉन्च होने के बाद आईफोन के दामों में कटौती हुई है. पहले भी आईफोन के नए मॉडल लॉन्च होने के बाद पुराने आईफोन के दाम कम होते रहे हैं. पर दिलचस्प बात यह है कि अभी तक भारत में नए आईफोन के लॉन्च की तारीख और कीमत, दोनों का खुलासा नहीं हुआ है, फिर भी यहां पुराने आईफोन के दाम कम हो गए हैं. लेकिन अमेरिका जितनी नहीं.

वहीं, खबरों के मुताबिक भारतीय ग्रे मार्केट में iPhone 6S और iPhone 6S Plus की बिक्री शुरू हो गई है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये है.

Advertisement
Advertisement