scorecardresearch
 

उम्र- 35 साल, जोश हाई...कमाई में भी फुटबॉलर Lionel Messi सुपरहिट, इतनी है नेटवर्थ!

फुटबॉल के मैदान में कमाल दिखने वाले Lionel Messi की लाइफस्टाइल भी उनके फैन्स को दीवाना बना देती है. फिर चाहे बात उनके आलीशान घरों की हो, 10-नंबरी प्राइवेट जेट की हो, या फिर उनके शानदार होटल की. उनकी ताबड़तोड़ कमाई में खेल के अलावा कई मशहूर ब्रांड्स के एंडोर्समेंट से मिली राशि का भी बड़ा हिस्सा है.

Advertisement
X
कमाई के मामले में ताबड़तोड़ पारी खेल रहे लियोनेस मेसी
कमाई के मामले में ताबड़तोड़ पारी खेल रहे लियोनेस मेसी

अर्जेंटीना टीम के कप्तान और दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) जितना धमाल मैदान में मचाते हैं, कमाई के मामले में उनकी रफ्तार बेहद तेज है. इन्हें दुनिया का सबसे अमीर खिलाड़ी (Worlds Richest Player) माना जाता है. मेस्सी की कप्तानी में अर्जेंटीना की टीम फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के फाइनल में पहुंच गई है. अरबों की संपत्ति के मालिक मेसी बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं. इसका अंदाजा उनके आलीशान घरों, प्राइवेट जेट और कार कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है. खेल के अलावा ब्रांड एडोर्समेंट के जरिए भी वे मोटी रकम बनाते हैं. 

Advertisement

Messi के पास इतनी नेटवर्थ
इनसाइडर पर Sportskeeda के हवाले से बताया गया कि नवंबर 2022 तक लियोनेल मेसी की कुल नेटवर्थ नेटवर्थ 600 मिलियन डॉलर यानी करीब 4,952 करोड़ रुपये है. इस नेटवर्थ के साथ वे दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई वाले एथलीट हैं. खेल के अलावा वे कई मशहूर ब्रांड्स के प्रमोशन से भी मोटी कमाई करते हैं. Forbes की रिपोर्ट को देखें तो साल मई 2021-मई 2022 तक मेसी की ऑन और ऑफ फील्ड कमाई 130 मिलियन डॉलर रही है. इसमें उन्होंने ऑन फील्ड 75 मिलियन डॉलर और ऑफ फील्ड 55 मिलियन डॉलर कमाए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मेसी की रोज की कमाई 1,05,000 डॉलर है.  

आखिरी वर्ल्डकप खेल रहे हैं मेसी 
35 साल के एथलीट Lionel Messi ने यह साफ कर दिया है कि ये फीफा वर्ल्डकप उनका आखिरी विश्वकप है. ऐसे में वे तीसरी बार अपनी टीम को ये खिताब जिताने के लिए जबरदस्त परफॉरमेंस कर रहे हैं. मेसी अपने खेल के साथ-साथ अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. वर्ल्ड कप में गोल्डन बूट की रेस में मजबूत दावेदार मेसी के पास दुनियाभर में आलीशान घर हैं. इसमें बार्सिलोना का नो फ्लाई जोन बंगला शामिल हैं. इसके साथ ही वे एक शानदार होटल के भी मालिक हैं. 

Advertisement
मेसी जीते हैं लग्जरी लाइफ
मेसी जीते हैं लग्जरी लाइफ

बंगले में फुटबॉल फील्ड...लग्जरी होटल
समुद्र के किनारे बने मेसी के बार्सिलोना वाले बंगले में एक प्राइवेट फुटबाल फील्ड भी है. ये बंगला नो फ्लाई जोन में आता है, यानी इसके ऊपर से फ्लाइट गुजरने पर पाबंदी है. स्टार फुटबॉलर के पास MiM Sitges नाम का एक लग्जरी होटल भी है, जिसमें 77 बेडरुम हैं. इस होटल में एक रात ठहरने का किराया करीब 105 पाउंड तक है. इसके अलावा उके पास स्पेन के पास इबिजा (Ibiza) आइलैंड में भी शानदार बंगला है, जहां वे अक्सर छुट्टियां मनाने के लिए जाते हैं.  

100 करोड़ का प्राइवेट जेट
लियोनेल मेसी की लग्जरी लाइफस्टाइल को उनके कलेक्शन में शामिल प्राइवेट जेट भी बयां करता है. मेसी को परिवार समेत इस जेट में सफर करते अक्सर देखा जाता है. इस जेट के पीछे नंबर-10 का साइन है, जो मेसी की जर्सी का भी नंबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है. लियोनेल मेसी के इस जेट को खासतौर पर अर्जेंटीना की एक कंपनी ने तैयार किया था, इसमें दो बाथरुम हैं, एक किचन और 16 से अधिक लोगों के बैठने की जगह मौजूद है.

बच्चों के साथ लियोनेस मेसी
बच्चों के साथ लियोनेस मेसी

लग्जरी कारों का बड़ा कलेक्शन 
मेसी के पास प्राइवेट जेट के साथ-साथ महंगी और लग्जरी कारों का अच्छा खासा कलेक्शन मौजूद है. इनमें कई हाईस्पीड कारें भी शामिल हैं. इनसाइडर की मानें तो उनके कलेक्शन में करीब दो मिलियन डॉलर कीमत की Pagani Zonda Tricolore के अलावा Masserati GranTurismo, Ferrari F430 Spyder, Dodge Charger SRT8 समेत Audi-Range Rover शामिल हैं. 

Advertisement

Adidas के साथ लाइफटाइम करार
फोर्ब्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि मार्च 2022 में उन्होंने फैन एंगेजमेंट एप Socios के साथ एक एंडोर्समेंट डील साइन की, जो उन्हें सालाना 20 मिलियन डॉलर का भुगतान करेगी. इसके अलावा उन्होंने अपनी खुद की क्लोथिंग लाइन भी शुरू की है. इसका पहला रिटेल आउटलेट साल 2019 में बार्सिलोना में खोला गया था. इसके साथ ही Adidas जैसे मशहूर ब्रांड के साथ उनका लाइफटाइम एग्रीमेंट है. 

 

Advertisement
Advertisement