scorecardresearch
 

Arun Govil Net Worth: रामायण के राम कितने धनवान, अब मेरठ से लड़ेंगे चुनाव... जानिए उनकी कुल संपत्ति

फिल्‍मों और सीरियल में किरदार निभाने वाले अरुण गोविल अब राजनीति में अपना सफर शुरू करने जा रहे हैं. आइए जानते हैं अरुण गोविल की नेटवर्थ (Arun Govil Net Worth) कितनी है और उन्‍हें 'रामायण' के लिए कितनी फीस मिली थी.

Advertisement
X
फोटो क्रेडिट: Arun Govil/Insta
फोटो क्रेडिट: Arun Govil/Insta

BJP ने टीवी सीरियल 'रामायण' के राम अरुण गोविल (Arun Govil) को मेरठ सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. टीवी सीरियल 'रामायण' के प्रसारण के बाद  अरुण गोविल पूरे देश में मशहूर हो गए थे. आलम ये था कि उन्‍हें लोग राम के रूप में उनकी तस्‍वीर अपने घर में रखकर पूजने लगे. अरुण गोविल का जन्‍म मेरठ जिले में 12 जनवरी 1958 को हुआ था, लेकिन उनका बचपन शाहजहांपुर में बीता था.  

Advertisement

अरुण गोविल (Arun Govil) टीवी सीरियल 'रामायण' के अलावा कई धारावाहिक और फिल्‍मों में भी काम कर चुके हैं. लेकिन वे फेमस रामायण में राम के किरदार से हुए. फिल्‍मों और सीरियल में किरदार निभाने वाले अरुण गोविल अब राजनीति में अपना सफर शुरू करने जा रहे हैं. आइए जानते हैं अरुण गोविल की नेटवर्थ  (Arun Govil Net Worth) कितनी है और वे 'रामायण' के एक एपिसोड के लिए कितने रुपये लेते थे. 

इन फिल्‍मों और धारावाहिक में नजर आ चुके हैं अरुण गोविल 
अरुण गोविल ने रामायण के बाद कई सीरियल और फिल्‍मों (Arun Govil Movies) में काम कर चुके हैं. 'विक्रम और बैताल' से लेकर हाल ही में आई फिल्‍म 'आर्टिकल 370' में नजर आ चुके हैं. साल 1979 में अरुण गोविल की दो फिल्में 'सावन को आने दो' और 'सांच को आंच नहीं' भी थीं. उनकी पहली फिल्‍म 'पहेली' 1977 में आई थी. इसके बाद अरुण गोविल ने 'लव कुश', 'ससुराल', 'शिव महिमा', 'गंगा धाम', 'जुदाई', 'जियो तो ऐसे जियो', 'राधा और सीता', 'मुकाबला', 'हुकुस बुकुस', 'ओएमजी 2' और 'आर्टिकल 370' जैसी कई फिल्‍में कीं. 

Advertisement

अरुण बनाना चाहते थे अलग पहचान 
अरुण गोविल के पिता चंद्र प्रकाश गोविल सरकारी ऑफिसर थे. ऐसे में वह चाहते थे कि उनका बेटा भी उनकी तरह एक सरकारी नौकरी करे. हालांकि अरुण की ख्‍वाहिश कुछ और ही थी. एक बार उन्‍होंने कहा था कि वे कुछ ऐसा करना चाहते थे कि लोग उन्‍हें याद रखें. वह अपना एक अलग पहचान बनाना चाहते थे. अरुण गोविल के 4 भाई और 2 बहने हैं. उनके बड़े भाई विजय गोविल ने एक्‍ट्रेस तबस्सुम के साथ शादी की थी. अरुण गोविल ने श्रीलेखा से शादी की थी. अरुण गोविल के परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं. 

कहां तक पढ़े हैं अरुण गोविल 
रामायण के राम की शुरुआती पढ़ाई मेरठ से हुई थी. इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी इन्‍होंने मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी पूरी की. इसके बाद अरुण थिएटर और एंक्टिग की दुनिया में आ गए. साल 1975 में अरुण मुंबई आ गए थे और अपने भाई के साथ रहने लगे. इसके बाद इन्‍हें विक्रम बैताल का शो मिला और फिर रामायण में राम का किरदार मिला. 

कुल कितनी संपत्ति के मालिक है अरुण गोविल 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरुण गोविल को 'रामायण' के हर एपिसोड के लिए लगभग 51 हजार रुपये फीस मिलते थे. रामायण के कुल 81 एपिसोड थे. ऐसे में देखें तो उन्‍हें रामायण के लिए 40 लाख रुपये से ज्‍यादा की रकम मिली होगी. इसके बाद, उन्‍होंने 'ओह माय गॉड 2' में उन्हें 50 लाख रुपये लिए थे.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरुण गोविल की कुल संपत्ति 38 करोड़ रुपये है. साल 2022 में इन्‍होंने करीब 60 लाख की एक लग्‍जरी कार भी खरीदी है. इसके अलावा, इनके पास मुंबई में एक आलीशान घर है. इनकी सालाना इनकम 4 लाख रुपये बताई जाती है, जिनके कमाई का जरिया एक्टिंग और विज्ञापन है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement