scorecardresearch
 

Pravesh Varma NetWorth: केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा के पास क्‍या-क्‍या? जानिए कितनी संपत्ति के मालिक

चुनावी हलफनामे के मुताबिक, प्रवेश वर्मा के पास कुल संपत्ति 95 करोड़ है. उनकी कुल चल संपत्ति 77 करोड़ 89 लाख रुपये है. जबकि उनकी पत्‍नी के पास चल संपत्ति 17 करोड़ 53 लाख रुपये है.

Advertisement
X
प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा

नई दिल्‍ली की विधानसभा सीट पर आम आदमी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) को बड़ी शिकस्‍त मिली है. प्रवेश वर्मा (Pravesh Varma) ने अरविंद केजरीवाल को 3000 से ज्‍यादा वोटों से केजरीवाल को हराया है. लेकिन क्‍या आपको पता है कि अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा के पास क्‍या-क्‍या है और उनके पास कितनी संपत्ति है? 

Advertisement

चुनावी हलफनामे के मुताबिक, प्रवेश वर्मा के पास कुल संपत्ति 95 करोड़ है. उनकी कुल चल संपत्ति 77 करोड़ 89 लाख रुपये है. जबकि उनकी पत्‍नी के पास चल संपत्ति 17 करोड़ 53 लाख रुपये है. प्रवेश वर्मा के पास 11 करोड़ 25 लाख रुपये की अचल संपत्ति भी है. वहीं उनकी पत्‍नी के नाम 6 करोड़ 91 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. 

प्रवेश वर्मा के ऊपर भारी कर्ज 
नई दिल्‍ली से भाजपा के उम्‍मीदवार प्रवेश वर्मा के ऊपर भारी कर्ज भी है. प्रवेश वर्मा के ऊपर 62 करोड़ 60 लाख रुपये का कर्ज है. इस कर्ज में भाई सिद्धार्थ सिंह से लिया गया 22 करोड़ 59 लाख का पर्सनल लोन शामिल है. उनकी पत्‍नी के नाम 11 करोड़ 45 लाख का लोन भी है. 

प्रवेश के पास है इतना कैश और इतनी कारें
चुनावी हलफनामे में प्रवेश वर्मा ने बिजनेस और समाज सेवा को अपनी आय का सोर्स बताया है. उनकी पत्नी प्राइवेट सर्विस और समाज सेवा करती हैं. वर्मा के पास करीब 2.2 लाख रुपए का कैश बैलेंस है और उनके पास तीन कारें भी हैं. जिनमें 9 लाख रुपए की टोयोटा फॉर्च्यूनर, 36 लाख रुपए की टोयोटा इनोवा और 11.77 लाख रुपए की महिंद्रा XUV भी शामिल है.

Advertisement

वर्मा परिवार के पास इतना सोना 
वर्मा फैमिली के पास करीब 72 लाख रुपये का तो सिर्फ सोना है. जिसमें से प्रवेश वर्मा के पास 8.25 लाख रुपये मार्केट प्राइस का 200 ग्राम सोना है, जबकि उनकी पत्नी के पास 45.75 लाख रुपए मूल्य का 1.11 किलोग्राम सोना है. इसके अलावा उनकी दो बेटियों के पास 12.35 लाख रुपये का 300 ग्राम सोना है, और उनके बेटे के पास 6.17 लाख रुपये का 150 ग्राम सोना है. 

भाजपा की सरकार बनाना लगभग तय
दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में अभी तक आए रुझानों के मुताबिक, भाजपा 22 सीटों पर आगे है और आप 22 सीट पर जीत दर्ज करते हुए दिखाई दे रही है. वहीं कांग्रेस और अन्‍य को एक भी सीट नहीं मिलती दिख रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement