scorecardresearch
 

फायदे का सौदा है ये सरकारी स्कीम, छोटा निवेश... पेंशन की गारंटी, मौज से कटेगा बुढ़ापा!

APY Scheme : लोगों को निवेश के बेहतरीन ऑप्शन मुहैया कराने के लिए सरकार की ओर से साल 2015-16 में अटल पेंशन योजना की शुरुआत की गई थी. इसे नौकरपेशा लोगों को रिटायरमेंट के बाद नियमित आय के मद्देनजर स्टार्ट किया गया था.

Advertisement
X
अटल पेंशन योजना के सब्सक्राइबर्स की संख्या पांच करोड़ के पार पहुंची
अटल पेंशन योजना के सब्सक्राइबर्स की संख्या पांच करोड़ के पार पहुंची

सरकार की ओर से संचालित अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme) खासी लोकप्रिय है. देश का कोई भी नागरिक जो टैक्सपेयर न हो, इस स्कीम का लाभ उठा सकता है. बीते साल अक्टूबर 2022 में ही ये नियम लागू किया गया था, इससे पहले सभी लोग इसमें निवेश के पात्र थे. इस योजना के तहत छोटा-छोटा निवेश कर आप गारंटेड पेंशन पा सकते हैं. 5,000 रुपये महीने की पेंशन पाने के लिए आपको हर महीने अपनी कमाई में से महज 210 रुपये का इन्वेस्टमेंट इस स्कीम में करना होगा. 

Advertisement

2015 में शुरू की गई थी ये योजना

लोगों को निवेश के बेहतरीन ऑप्शन मुहैया कराने के लिए सरकार की ओर से साल 2015-16 में अटल पेंशन योजना की शुरुआत की गई थी. इसे नौकरपेशा लोगों को रिटायरमेंट के बाद नियमित आय के मद्देनजर स्टार्ट किया गया था. यही इस योजना का सबसे प्रमुख लाभ है कि वैसे लोग, जो किसी भी तरह की सरकारी पेंशन का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. इनमें निवेश करते हुए अपने आय पक्की कर सकते हैं. इस योजना के फायदों के चलते लोग इसके प्रति खासे आकर्षित हो रहे हैं, इसका अंदाजा APY Scheme के सब्सक्राइबर्स की बढ़ती संख्या को देखकर लगाया जा सकता है. 

बुढ़ापे में नहीं होगी पैसों की टेंशन

बुढ़ापे में सबसे बड़ा सहारा पेंशन ही होती है, इस उद्देश्य से अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme) में निवेश फायदे का सौदा है. आप हर महीने अपने हिसाब से एक छोटी-सी राशि जमाकर बुढ़ापे में 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक मासिक पेंशन का लाभ ले सकते हैं. इसमें निवेश के लिए 18 से 40 साल की आयुसीमा निर्धारित है. हाल ही में इस योजना में निवेश करने वाले सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पांच करोड़ के स्तर को भी पार कर गया है. आइये इसके फायदों पर एक नजर डालते हैं. 

Advertisement

APY Scheme के फायदे

  • अगर आप इस योजना में 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं, तो आपको हर महीने 210 रुपये जमा करने पर 60 साल की उम्र के बाद हर माह 5,000 रुपये पेंशन मिलेगी.  
  • 1000 रुपये की पेंशन के लिए आपको 42 रुपये,  2000 रुपये के लिए 84 रुपये, 3000 रुपये के लिए 126 रुपये और 4000 रुपये की पेंशन के लिए 168 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. 
  • इस स्कीम में जितनी जल्दी निवेश शुरू किया जाए, उतना ही फायदा होगा. इसमें निवेश की राशि को आप अपने हिसाब से बढ़ा और घटा सकते हैं. 
  • अटल पेंशन योजना की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि यह स्कीम निवेशक की मृत्यु के बाद उसके परिवार को भी लाभ पहुंचाती रहेगी.
  • अटल पेंशन योजना में निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक के टैक्स बेनिफिट (Tax Benefits) की भी सुविधा है. 


आवेदन के लिए योग्यता

  •  भारत का नागरिक होना चाहिए.
  •  आवेदक की उम्र 18-40 साल के बीच हो.
  •  बैंक खाता हो, जो आधार कार्ड से लिंक हो.
  • आवेदक के पास एक मोबाइल नंबर हो.
  •  पहले से अटल पेंशन का लाभार्थी न हो.
  •  न्यूनतम अंशदान की अवधि 20 वर्ष है.


 

Advertisement
Advertisement