scorecardresearch
 

अब बैंक सरकारी बैंकों के एटीएम से हिन्दी में भी पर्ची मिलेगी

सरकारी बैंकों के एटीएम से अब हिन्दी में भी ट्रांजैक्शन की पर्ची मिल सकेगी. सरकार ने इसका निर्देश तमाम सरकारी बैंकों को दिया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

सरकारी बैंकों के एटीएम से अब हिन्दी में भी ट्रांजेक्शन की पर्ची मिल सकेगी. सरकार ने इसका निर्देश तमाम सरकारी बैंकों को दे दिया है.

Advertisement

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को लोकसभा में एक सवाल के जबाव में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार ने सभी सरकारी बैंकों को निर्देश दिया है कि वो ऐसी एटीएम मशीनें लगाएं जो हिन्दी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में पर्ची दे सकें. लेकिन इसके लिए अभी कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है.

ज्यादातर एटीएम में उनके स्क्रीन पर हिन्दी तथा इंग्लिश के विकल्प होते हैं. आईसीआईसीआई के एटीएम में तो क्षेत्रीय भाषाओं का भी विकल्प है.

एटीएम बनाने वाली कंपनी एनसीआर के मैनेजर ने एक आर्थिक समाचार पत्र को बताया कि 'हमने ऐसी मशीनें लगा दी हैं जो हिन्दी में रसीदें छापती हैं.' उन्होंने कहा कि कुछ बैंकों ने तो ऐसी मशीनें भी लगा दी हैं जिसमें कन्नड़ या मराठी में पर्ची निकलती है.

Advertisement
Advertisement