scorecardresearch
 

क्या मंगलवार से फर्स्ट गियर में होंगे ऑटो स्टॉक? आने वाली हैं एक साथ दो अच्छी खबरें

बीते कुछ समय से देश के ऑटो सेक्टर को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसमें बढ़ती लागत, सेमीकंडक्टर की कमी और गिरती सेल अहम मुद्दे हैं. इसका असर इन कंपनियों के शेयर परफॉर्मेंस पर भी पड़ा है. लेकिन कल इस सेक्टर से जुड़ी दो अच्छी खबरें आने की उम्मीद है, ऐसे में क्या कल से फिर इन कंपनियों के शेयर ‘फर्राटा’ भरेंगे.

Advertisement
X
क्या कल से फर्स्ट गियर में होंगे ऑटो स्टॉक?
क्या कल से फर्स्ट गियर में होंगे ऑटो स्टॉक?
स्टोरी हाइलाइट्स
  • EV के लिए बजट में हो सकते हैं बड़े ऐलान
  • एक्साइज, कस्टम ड्यूटी पर हो सकता है कोई फैसला

ऑटो सेक्टर के शेयर मंगलवार को अच्छी ‘रफ्तार’ पकड़ सकते हैं. इसकी वजह कल ऑटो सेक्टर से जुड़ी दो अहम खबरों का आना है. इससे लंबे वक्त से कई परेशानियों का सामना कर रहे ऑटो सेक्टर को राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं इन कंपनियों के शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों की भी बल्ले हो सकती है.

Advertisement

जारी होंगे बिक्री के आंकड़े
हर महीने की पहली तारीख को अधिकतर ऑटो कंपनियां अपने बीते महीने की थोक बिक्री के आंकड़े जारी करती हैं. कल जनवरी 2022 की ऑटो सेल का डेटा सामने आएगा. सेमीकंडक्टर के लेवल पर हालात पहले से बेहतर हुए हैं, वहीं गाड़ियों की डिलीवरी मिलने में भी तेजी आई है. ऐसे में बाजार को उम्मीद है कि जनवरी का सेल डेटा पॉजिटिव रहेगा. इससे ऑटो कंपनियों के शेयर में बढ़त देखने को मिल सकती है.

बजट में हो सकते हैं बड़े ऐलान
कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले वित्त वर्ष के लिए देश का आम बजट (Union Budget 2022) पेश करेंगी. पेट्रोल-डीजल के आयात बिल को घटाने पर सरकार का विशेष जोर है. वहीं सरकार ने हाल में ऑटो सेक्टर के लिए PLI Scheme भी लॉन्च की है. ऐसे में वित्त मंत्री ऑटो सेक्टर की लागत घटाने के लिए कुछ बड़े ऐलान बजट में कर सकती है. इसमें कच्चे माल पर लगने वाले करों को लेकर अहम घोषणा हो सकती है.

Advertisement

इसके अलावा सरकार का जोर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) को बढ़ावा देने पर भी है. सरकार इसके लिए नागरिकों को इनकम टैक्स में छूट बढ़ाने, सब्सिडी का दायरा बढ़ाने जैसे प्रावधान कर सकती है. वहीं लोगों के बीच इलेक्ट्रिक गाड़ियां अपनाने का चलन बढ़े, इसके लिए भी कोई विशेष योजना पेश कर सकती है. इसका फायदा भी अंतत: ऑटो सेक्टर को मिलेगा. इससे भी कंपनियों के शेयर चढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement