scorecardresearch
 

Ayodhya Ram Mandir: कपड़े, गोल्ड के साथ-साथ स्पेयर पार्ट तक... 22 जनवरी को दिल्‍ली के इन 50 बाजारों में बम्‍पर छूट!

अयोध्‍या राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को दिल्ली के 50 से ज्यादा बाजारों में ग्राहकों के लिए स्‍पेशल छूट का ऐलान किया गया है.

Advertisement
X
दिल्‍ली के बाजारों में छूट
दिल्‍ली के बाजारों में छूट

अयोध्‍या राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को दिल्ली के 50 से ज्यादा बाजारों में ग्राहकों के लिए स्‍पेशल छूट (Special Discount) का ऐलान किया गया है. इस दिन खरीदारी करने वाले कस्‍टमर को समानों पर छूट (Discounts on Products) की पेशकश की जाएगी. अग्रणी व्यापारिक संगठन, चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) की ओर से यह घोषाणा की है. दिल्ली में खुदरा विक्रेताओं ने 22 जनवरी को कारोबार को और बढ़ाने के लिए ये खास छूट की योजना बनाई है. 

Advertisement

सीटीआई के अध्यक्ष ब्रिजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि थोक बाजारों में बहुत कम लाभ मार्जिन पर काम हो रहा है, फिर भी व्यापारियों ने लोगों को कुछ छूट देने के लिए रणनीति बनाई है. कमला नगर मार्केट के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने कहा है कि 22 जनवरी को ज्यादातर दुकानदार 10% तक डिस्काउंट देंगे. इसके अलावा बाकी मार्केट में भी छूट दी जाएगी. 

छूट पर भी मिलेगी एक्‍स्‍ट्रा डिस्‍काउंट 
ब्रिजेश गोयल के मुताबिक, करोल बाग टैंक रोड मार्केट के पूर्व अध्यक्ष रमेश आहूजा ने कहा कि जींस, टी-शर्ट, जैकेट और ट्रैकसूट जैसे उत्पादों पर 3-5 फीसदी की अतिरिक्त छूट रहेगी. वहीं फेडरेशन ऑफ लाजपत नगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप अरोड़ा ने बताया कि कस्‍टमर्स को करीब सभी वस्तुओं पर छूट मिल सकती है. फिर भी व्यापारी अपने उत्पादों पर 8-10% की अतिरिक्त छूट पा सकेंगे. 

Advertisement

सोने की खरीदारी पर भी छूट 
कश्मीरी गेट मार्केट के अध्यक्ष विनय नारंग ने ऑटो स्पेयर पार्ट्स और वाहनों पर 4% की एक्‍स्‍ट्रा डिस्‍काउंट की भी योजना बनाई है. चांदनी चौक स्थित दरीबा ज्वेलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण गुप्ता ने सोने और आभूषणों की खरीद पर 1 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी. फुटवियर व्यापारियों के नेता रविंदर उचाना ने अपने व्यापारिक समुदाय से ग्राहकों को 5% की स्‍पेशल छूट देने को कहा है. 

यहां पर भी छूट की गुंजाइश 
अन्य बाजारों के व्यापारिक नेताओं ने भी विशेष प्रोत्साहन प्रदान करके इस अवसर को यादगार बनाने की योजना बनाई है. खारी बावली एसोसिएशन और रोहिणी बाजार जैसे स्थानों के व्यापारियों से भी उनकी वस्तुओं पर क्रमशः 10% और 5% तक की छूट प्रदान करने की उम्मीद की जा रही है. दिल्ली के व्यापारियों की यह पहल राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाने एक अलग प्रयास है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement