scorecardresearch
 

Ruchi Soya के नए शेयरों की धमाकेदार एंट्री, लिस्टिंग के मौके पर पहुंचे बाबा रामदेव

बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की कंपनी रुचि सोया (Ruchi Soya) के नए शेयर (Follow On Offer-FPO) आज स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने जा रहे हैं. इससे पहले कंपनी के शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम 24 घंटे से भी कम समय में डबल से ज्यादा बढ़ चुका है.

Advertisement
X
बाबा रामदेव लिस्टिंग के मौके पर
बाबा रामदेव लिस्टिंग के मौके पर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6.6 करोड़ शेयरों की ट्रेडिंग
  • चढ़ा रुचि सोया के शेयर का भाव
  • घटेगी पतंजलि की हिस्सेदारी

बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की कंपनी रुचि सोया (Ruchi Soya) के नए शेयर (Follow On Offer-FPO Listing) आज स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गए. कंपनी के शेयरों को लेकर मार्केट का रूझान पहले से पॉजिटिव बना हुआ है. तभी इसके लिस्ट (Ruchi Soya FPO Listing) होने से पहले ही इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम डबल से ज्यादा बढ़ चुका है.

Advertisement

बाबा रामदेव पहुंचे BSE
रुचि सोया के नए शेयरों की लिस्टिंग के मौके पर बाबा रामदेव खुद दलाल पथ पर बीएसई (Baba Ramdev at BSE) के दफ्तर पहुंचे. उनके साथ उनके सहयोगी स्वामी बालकृष्ण भी मौजूद रहे. बाबा रामदेव ने पारंपरिक रूप से घंटा बजाकर कंपनी के नए शेयरों की लिस्टिंग पूरी कराई.

6.6 करोड़ शेयरों की ट्रेडिंग
बीएसई पर मौजूद जानकारी के मुताबिक नए शेयरों की लिस्टिंग के बाद कंपनी के 6,61,53,846 शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे. इन सभी की फेस वैल्यू 2 रुपये है. Ruchi Soya ने अपने एफपीओ के लिए प्रति शेयर कीमत 615 से 650 रुपये तय की थी. इस फॉलो-ऑन ऑफर में कंपनी ने 4,300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए हैं. इस एफपीओ को 1.4 गुना सब्स्क्राइब किया गया है. 

Ruchi Soya का शेयर भाव
नए शेयरों की लिस्टिंग के साथ ही रुचि सोया के शेयर भाव में तेजी देखने को मिली है. बीएसई पर कंपनी का शेयर 3.81% की बढ़त के साथ 850.05 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि NSE पर कंपनी के शेयर का भाव 4.23% की बढ़त के साथ 852.25 रुपये पर बना हुआ है.

Advertisement

कंपनी में घटेगी पतंजलि की हिस्सेदारी
रुचि सोया में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) की 98.9 फीसदी हिस्सेदारी है. यह एफपीओ कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी को सेबी के मानक के दायरे में लाने के लिए है. सेबी के नए ऑर्डर के हिसाब से लिस्टेड कंपनियों में कम से कम 25 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डिंग जरूरी है. इस एफपीओ के बाद रुचि सोया में पतंजलि की हिस्सेदारी कम होकर 81 फीसदी पर आ जाएगी. रुचि सोया अभी महाकोश (Mahakosh), सनरीच (Sunrich) और न्यूट्रीला (Nutrela) ब्रांड के तहत खाने के तेल व सोया उत्पादों की बिक्री करती है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement