scorecardresearch
 

अब आप अपने पालतू कुत्ते का कराएं बीमा, बीमार हो या चोरी मिलेगा कवर

अब आप आम इंसानों की तरह अपने कुत्ते का भी बीमा करवा सकते हैं. अगर कुत्ता बीमार हो जाएगा तो इलाज का खर्च मिलेगा. यही नहीं, कुत्ता गायब या चोरी हो जाने पर भी इसमें कवर का प्रावधान है. 

Advertisement
X
अब आप अपने कुत्ते का कराएं बीमा
अब आप अपने कुत्ते का कराएं बीमा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 3 महीने से लेकर 10 साल तक के कुत्तों का कराएं बीमा
  • ऑपरेशन पर 50,000 रुपये तक का मिलेगा कवर
  • कुत्ते की उम्र, आकार और जेंडर के आधार पर लगेगा प्रीमियम

अगर आप कुत्ता पालने के शौकीन हैं, तो अब आपको अपने कुत्ते की सेहत को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब आप आम इंसानों की तरह अपने कुत्ते का भी बीमा करवा सकते हैं. अगर कुत्ता बीमार हो जाएगा तो इलाज का खर्च मिलेगा. यही नहीं, कुत्ता गायब या चोरी हो जाने पर भी इसमें कवर का प्रावधान है. 

Advertisement

देश में पहली बार इस तरह की अनोखी रिटेल पॉलिसी लॉन्च हुई है. इसे जनरल इंश्योरेंस कंपनी बजाज आलियांज ने लॉन्च किया है. बजाज आलियांज ने कहा कि जो लोग भी अपने पालतू कुत्तों के लिए पॉलिसी लेना चाहते हैं वह अब पॉलिसी ले सकते हैं. 3 महीने से लेकर 10 साल तक के कुत्ते की पॉलिसी खरीद सकते हैं. 

कंपनी ने इस पॉलिसी का नाम बजाज आलियांज पेट डॉग इंश्योरेंस रखा है. बजाज आलियांज ने बताया कि इस पॉलिसी में तमाम तरह के कुत्तों से संबंधित कवर शामिल हैं. इसमें कुत्तों की सर्जरी पर होने वाले खर्च से लेकर हॉस्पिटलाइजेशन कवर जैसे मोर्टालिटी बेनिफिट कवर, टर्मिनल डिसीज कवर, बॉडी कवर, कुत्तों की चोरी या फिर गायब हो जाने पर कवर शामिल है. 

Photo: File
Photo: File

कुत्तों में होने वाली तमाम बीमारियां इस पॉलिसी के दायरे में होगी. बजाज आलियांज ने बताया कि इसका प्रीमियम 315 रुपये से शुरू होगा. हालांकि यह कुत्ते की उम्र, आकार और जेंडर के आधार पर तय होगा. अगर आरएफआईडी टैग कुत्ता होगा तो प्रीमियम पर 5 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. कंपनी ने कुल चार प्लान लॉन्च किए हैं. जिसमें छोटे कुत्ते, मध्यम आकार के कुत्ते और बड़े आकार के कुत्ते के साथ एक और विकल्प है.

Advertisement

बजाज आलियांज के मुताबिक ऑपरेशन पर 50,000 रुपये का कवर मिलेगा. फैक्चर होने पर 5,000 रुपये उसके बाद हॉस्पिटलाइजेशन पर 10,000 रुपये का कवर दिया जाएगा. कुत्ता गायब या चोरी हो जाने पर भी कवर मिलेगा. इसमें कुत्तों के ओपीडी खर्च भी शामिल होंगे.

 

Advertisement
Advertisement