scorecardresearch
 

मुंबई में एक और बड़ी रियल एस्टेट डील... इस शख्स ने समंदर किनारे खरीदा 252 करोड़ का पेंटहाउस!

बजाज ऑटो के चेयरमैन नीरज बजाज (Niraj Bajaj) ने मुंबई में 252 करोड़ रुपये का पेंटहाउस खरीदा है. ये रियल एस्टेट सौदा (Real Estate Deal) इस साल अब तक की गई डील में तीसरा सबसे बड़ा है. बजाज का ये पेंटहाउस मालाबार हिल इलाके में है.

Advertisement
X
मुंबई में हुई इस साल की तीसरी सबसे बड़ी रियल एस्टेट डील
मुंबई में हुई इस साल की तीसरी सबसे बड़ी रियल एस्टेट डील

मायानगरी मुंबई (Mumbai) में इस साल की तीसरी सबसे बड़ी रियल एस्टेट डील (Real Estate Deal) हुई है. बजाज ऑटो के चेयरमैन नीरज बजाज (Niraj Bajaj) ने समंदर के किनारे लग्जरी ट्रिप्लेक्स पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत 252.5 करोड़ रुपये है. इससे पहले भारतीय उद्योगपति बीके गोयनका और राधाकिशन दमानी ने मुंबई में महंगे घरों का सौदा किया था. 

Advertisement

31 मंजिला इमारत में खरीदा पेंटहाउस
Niraj Bajaj ने ये पेंटहाउस बीते 13 मार्च 2023 को खरीदा है. हालांकि, जिस मालाबार हिल में स्थित जिस इमारत में उन्होंने ये पेंटहाउस खरीदा है, वो अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है और इसके साल 2026 में पूरा होने की उम्मीद है. इंडेक्सटैप.कॉम के मुताबिक, बजाज ने 31 मंजिला लोढ़ा मालाबार पैलेस में ये ट्रिप्लेक्स पेंटहाउस खरीदा है, जो 29वीं, 30वीं और 31वीं मंजिल पर है. इस साल 2023 में किए गए सबसे महंगे रियल एस्टेट सौदों में डील तीसरी सबसे बड़ी है.  

इन दो अरबपतियों ने भी की है बड़ी डील
फरवरी महीने में मुंबई के वर्ली इलाके के थ्री सिक्सटी वेस्ट में 30 हजार स्क्वायर फुट एरिया का पेंटहाउस उद्योगपति बी.के. गोयनका ने खरीदा था. वेलस्पन ग्रुप के चेयरमैन गोयनका ने ये रियल एस्टेट डील करीब 230 करोड़ रुपये में की थी. इससे पहले साल की शुरुआत में D-Mart चेन चलाने वाले दिग्गज निवेशक और एवेन्यू सुपरमार्ट्स के चेयरमैन राधाकृष्ण दमानी ने लगभग 1,238 करोड़ रुपये में मुंबई में ही 28 लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे थे.

Advertisement

15 करोड़ रुपये से ज्यादा स्टांप ड्यूटी
बजाज ऑटो के चेयरमैन नीरज बजाज की रियल एस्टेट डील (Real Estate Deal) की बात करें, तो उन्होंने ये लग्जरी पेंटहाउस मैक्रोटेक डेवलपर्स (Lodha Group) से खरीदा है. इस ट्रिप्लेक्स पेंटहाउस का कुल एरिया 18,008 वर्ग फुट है और इसमें 8 कार पार्किंग स्लॉट दिए गए हैं. रिपोर्ट की मानें तो बजाज ने इस रियल एस्टेट सौदे के लिए 15.15 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का पेमेंट किया है. इस पेंटहाउस की कीमत 1.4 लाख रुपये प्रति स्क्वायर फुट के हिसाब से तय की गई है. 

2021 में संभाला का चेयरमैन का पद
69 साल के नीरज बजाज (Niraj Bajaj) ने 1 मई 2021 को Bajaj Auto के चेयरमैन का पद संभाला था. साल 1972 से ही नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रहे दिवंगत राहुल बजाज के 30 अप्रैल को पद छोड़ने के बाद उन्होंने ये जिम्मेदारी ली थी. नीरज बजाज ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, अमेरिका से MBA किया है.  

 

Advertisement
Advertisement