नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर शानदार ब्याज दर (Interest Rate) ऑफर कर रही है. बजाज फाइनेंस ने 39 महीने के स्पेशल FD स्कीम शुरू की, जिसमें सीनियर सिटिजन को 7.85 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. वहीं, आम लोगों को इस स्कीम में निवेश करने पर 7.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों को सबसे अधिक ब्याज 44 महीने के फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिल रहा है. उन्हें इस स्कीम पर 7.95 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. वही, आम लोगों को इस स्कीम पर 7.70 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
स्पेशल FD पर ब्याज दर
बजाज फाइनेंस के 12 से 23 महीने के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.80 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं, 15 महीने की स्पेशल FD पर आम लोगों को 6.95 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 12 से 23 महीने के फिक्स्ड डिपॉजिट पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.05 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं, 15 महीने वाली स्पेशल FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.20 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. बजाज फाइनेंस 12 से 60 महीने के लिए भी FD लेकर आई है. नई दरें 22 नवंबर से लागू हो चुकी हैं.
रेपो रेट के चलते हुई बढ़ोतरी
बजाज फाइनेंस के फिक्स्ड डिपॉजिट एंड इन्वेस्टमेंट कार्यकारी वाइस प्रसिडेंट सचिन सिक्का ने कहा कि पहले हम हर 6 महीने में एक बार FD की ब्याज दरों में बदलाव करते थे. इस बार हमने जल्दी रिवाइज किया है. उन्होंने कहा कि FD के ब्याज दरों में बढ़ोतरी रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाने के चलते किया गया है. 39 महीने के FD पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी का इजाफा किया गया था.
कंपनी के पास जमाकर्ताओं का बेस
बजाज फाइनेंस की फिक्स्ड डपॉजिट स्कीम का औसत टिकट साइज 3.5 लाख प्रति जमाकर्ता है. कंपनी के पास 10 लाख से अधिक एफडी और 4.25 लाख डिपॉजिटकर्ता का बेस है. कंपनी अपने ग्राहकों को फाइनेंशियल प्रोडक्ट क्रॉस सेल भी कर सकती है.
कितना बढ़ा है रेपो रेट?
जून में रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी, इससे रेपो रेट बढ़कर 4.90 फीसदी हो गया था. अगस्त में आरबीआई ने फिर 0.50 फीसदी का इजाफा किया और रेपो रेट 5.40 पर पहुंच गया. सितंबर में एक बार फिर 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और रेपो रेट 5.90 फीसदी हो गया. कुल मिलाकर इस साल में अब तक रेपो रेट चार बार बढ़ा है.