scorecardresearch
 

लापता बच्‍चों की खातिर भारत का मॉडल अपनाएंगे नेपाल, बांग्‍लादेश

लापता बच्चों का पता लगाने के लिए भारत सरकार के ऑनलाइन कार्यक्रम की सफलता ने पड़ोसी देशों में भी उम्‍मीद जगा दी है. अब दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के हमारे पड़ोसी देश नेपाल और बांग्लादेश ने भी अगले साल से इसे लागू करने की तैयारी की है.

Advertisement
X
लापता बच्‍चों के हित में ठोस पहल जरूरी
लापता बच्‍चों के हित में ठोस पहल जरूरी

लापता बच्चों का पता लगाने के लिए भारत सरकार के ऑनलाइन कार्यक्रम की सफलता ने पड़ोसी देशों में भी उम्‍मीद जगा दी है. अब दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के हमारे पड़ोसी देश नेपाल और बांग्लादेश ने भी अगले साल से इसे लागू करने की तैयारी की है.

Advertisement

'साउथ एशिया इनीशिएटिव टू इंड वायलेंस अगेंस्ट चिल्ड्रेन' (एसएआईईवीएसी) के महानिदेशक रिन्चेन चोपहेल ने कहा कि बांग्लादेश और नेपाल ट्रैक चाइल्ड प्रोजेक्ट को लागू करेंगे. भारत सरकार ने इस बारे में बांग्लादेश को मदद का प्रस्ताव दिया है.

द्विपक्षीय वार्ताएं इस बारे में जारी हैं और कार्यक्रम 2014 से लागू होना तय है. गौरतलब है कि एसएआईईवीएसी दक्षेस में बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाली एक संस्था है.

Advertisement
Advertisement