scorecardresearch
 

बांग्लादेश में बवाल के बीच बड़ा ऐलान... Air India के बाद इंडिगो-विस्तारा की आज से ढाका के लिए उड़ानें!

Bangladesh में बवाल के बीच अस्थिर स्थिति बनी हुई है. देश अनिश्चितता में डूब गया है और आरक्षण के मुद्दे को लेकर शुरू हुए बबाल के बाद प्रधानमंत्री Sheikh Hasina को अपना पद छोड़कर देश से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

Advertisement
X
एयरलाइंस कंपनी ने शेयर की जानकारी
एयरलाइंस कंपनी ने शेयर की जानकारी

बांग्लादेश (Bangladesh) में तख्तापलट हो चुका है, लेकिन देश में बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच तमाम एयरलाइंस ने अपनी फ्लाइट्स के ऑपरेशंस भी रोक दिए थे, लेकिन अब कई भारतीय एयरलाइंस कंपनियों ने बड़ा ऐलान करते हुए ढाका के लिए फिर से फ्लाइट सर्विस शुरू करने की तैयारी की है और आज से ये उड़ानें संचालित की जाएंगी. सूत्रों के अनुसार, एअर इंडिया (Air India) ने मंगलवार को ढाका के लिए अपनी शाम की उड़ान संचालित की थी, जबकि IndiGo और Vistara आज बुधवार से निर्धारित उड़ानें संचालित करेगी.

Advertisement

कल भी एअर इंडिया का विमान हुआ था रवाना
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, Air India द्वारा बांग्लादेश की राजधानी से लोगों को वापस लाने के लिए एक विशेष उड़ान भी संचालित करने की संभावना है. इसमें कहा गया है कि एअर इंडिया ने मंगलवार को Dhaka लिए सुबह की उड़ान रद्द कर दी थी, लेकिन अपनी शाम की उड़ान संचालित की थी. इसके बाद 7 अगस्त से विस्तारा और इंडिगो ने भी बांग्लादेश की राजधानी के लिए निर्धारित सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया है. 

एअर इंडिया ने क्या कहा? 
पड़ोसी देश Bangladesh में विरोध प्रदर्शनों के बीच अस्थिर स्थिति बनी हुई है. देश अनिश्चितता में डूब गया है और आरक्षण के मुद्दे को लेकर शुरू हुए बबाल के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) को अपना पद छोड़कर देश से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है. सूत्रों के मुताबिक, Air India बुधवार को दिल्ली से ढाका के लिए अपनी 2 दैनिक उड़ानें संचालित करेगी. मंगलवार शाम को, एयर इंडिया ने कहा कि वह दिल्ली-ढाका-दिल्ली सेक्टर पर अपनी शाम की उड़ानें AI237/238 संचालित करेगी.

Advertisement

एयरलाइन ने यह भी कहा कि वहां की मौजूदा स्थिति के कारण, 4 से 7 अगस्त के बीच ढाका से आने-जाने वाली किसी भी उड़ान पर पुष्टि की गई बुकिंग वाले यात्रियों को रीशिड्यूल पर एक बार की छूट दी जा रही है. यह प्रस्ताव 5 अगस्त को या उससे पहले बुक किए गए टिकटों के लिए लागू होगा.

सूत्रों के मुताबिक, एअर इंडिया ने मंगलवार को देर रात ढाका एयरपोर्ट पर चुनौतियों के बावजूद शॉर्ट नोटिस पर एक स्पेशल चार्टर फ्लाइट संचालित की थी. यह ढाका से दिल्ली तक 199 यात्रियों और 6 बच्चों को लेकर आई.

इंडिगो और विस्तारा की कितनी फ्लाइट्स? 
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये भी कहा गया है कि एअर इंडिया के अलावा टाटा ग्रुप (Tata Group) की अधिकांश हिस्सेदारी वाली विस्तारा एयरलाइंस और IndiGo Airlines भी ढाका के लिए अपनी निर्धारित उड़ानों का संचालन करेंगी. बता दें कि Vistara मुंबई से रोजाना उड़ानें और दिल्ली से ढाका (Delhi To Dhaka) के लिए 3 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है. वहीं आम तौर पर, इंडिगो दिल्ली, मुंबई और चेन्नई से ढाका के लिए एक दैनिक उड़ानें और कोलकाता से बांग्लादेश की राजधानी के लिए डेली दो फ्लाइट्स ऑपरेट करती है. बता दें कि इससे पहले विस्तारा और इंडिगो दोनों ने बांग्लादेश की राजधानी के लिए अपनी मंगलवार की उड़ानें रद्द कर दी थीं.

Advertisement

बांग्लादेश में अभी भी हालात खराब
बांग्लादेश में अब अंतिरम सरकार के गठन की तैयारी चल रही है. प्रदर्शनकारियों ने इस सरकार का नेतृत्व करने के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के प्रस्ताव को स्वीकार किया है. देश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन की अध्यक्षता में बंगा भवन (राष्ट्रपति भवन) में एक मीटिंग के दौरान यह फैसला लिया गया. दूसरी ओर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेताओं पर हमले जारी हैं. पूरे बांग्लादेश से अवामी लीग के 20 नेताओं के शव और बरामद किए गए हैं. अवामी लीग के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ और लूटपाट भी की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement