भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंसा (Bangladesh Violence) की आग ऐसी सुलगी कि देखते ही देखते तख्तापलट हो गया. हिंसक प्रदर्शनों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत होने के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने PM पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बीच बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी ढाका पैलेस में घुस गए और मुजीब की मूर्ति को तोड़ दिया गया. देश में तनाव के बीच आर्मी चीफ जनरल वकार-उज-जमान ने जल्द ही अंतरिम सरकार गठन की बात कही. हिंसाग्रस्त बांग्लादेश के साथ भारत का बड़ा व्यापारिक संबंध है और दोनों देश कई जरूरी सामानों का आयात-निर्यात (Bangladesh-India Export-Import) करते हैं. आइए जानते हैं भारत में बांग्लादेश से क्या-क्या आता है और यहां से क्या-क्या भेजा जाता है.
हिंसा से रोज करोड़ों का कारोबार प्रभावित
बांग्लादेश में बीते कुछ दिनों से जारी हिंसा का असर भारत के साथ उसके व्यापार पर भी पड़ा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर रोज करीब 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस प्रभावित हो रहा था. पेट्रापोल और बेनेपोल सीमा से दोनों देशों के बीच सालाना करीब 30,000 करोड़ रुपये का व्यापार होता है, जो कि बीते कई दिनों से ठप सा पड़ गया है.
बांग्लादेश का दूसरा सबसे बड़ा एक्सपोर्ट पार्टनर भारत
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले व्यापार पर विस्तार से नजर डालें, तो ibef.org पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, Bangladesh भारत का एक बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है और दूसरा सबसे बड़ा एक्सपोर्ट पार्टनर है. वित्त वर्ष 2023-24 में दोनों देशों के बीच कुल ट्रेड 14.22 अरब डॉलर का रहा था. FY23 में भारत से बांग्लादेश के लिए 6,052 वस्तुओं का निर्यात किया गया था. निर्यात का ये आंकड़ा 12.20 अरब डॉलर रहा था, जो कि FY22 में हुए 16.15 अरब डॉलर की तुलना में कम था.
भारत से बांग्लादेश भेजी जाने वालीं प्रमुख वस्तुएं (वित्त वर्ष 2023)
बात करें बांग्लादेश से भारत आने वाले सामानों की तो वित्त वर्ष 2023-24 में 1154 वस्तुओं का आयात किया गया. जो करीब 2.02 अरब डॉलर का था, जबकि इससे पिछले FY22 में ये आंकड़ा 1.97 अरब डॉलर दर्ज किया गया था.
बांग्लादेश से भारत आने वालीं प्रमुख वस्तुएं (वित्त वर्ष 2023)
हाल ही में भारतीय रुपये में ट्रेड की शुरुआत
बीते कुछ समय में भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापारिक संबंध और मजबूत हुए हैं. इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि अब व्यापार के मामले में भारत और बांग्लादेश ने भारतीय रुपये में ट्रेड शुरू करके एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. देश में Modi 3.0 के गठन के बाद भारत आने पर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बीते 22 जून को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इस दौरान कई समझौतों पर मुहर लगाई गई थी. इसमें दोनों देशों के बीच भारतीय रुपये में कारोबार भी शामिल था.