scorecardresearch
 

Bank Holiday Alert: अक्षय तृतीया से लोकसभा वोटिंग तक... अगले महीने धड़ाधड़ छुट्टियां, 14 दिन रहेंगे बंद

Bank Holidays May 2024 : आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, मई 2024 में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. महाराष्ट्र दिवस, अक्षय तृतीया, बुद्ध पूर्णिमा समेत अन्य कई आयोजनों और कारणों से मई महीने में कुल 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

Advertisement
X
मई महीने में महाराष्ट्र दिवस से लेकर अक्षय तृतीया तक पर बंद रहेंगे बैंक
मई महीने में महाराष्ट्र दिवस से लेकर अक्षय तृतीया तक पर बंद रहेंगे बैंक

नए वित्त वर्ष का पहला महीना यानी अप्रैल खत्म होने जा रहा और May 2024 की शुरुआत होने जा रही है. अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो फिर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) देखकर ही घर से निकलें, कहीं ऐसा ना हो कि आप ब्रांच पर पहुंचें और आपको ताला लटका हुआ नजर आए. दरअसल, मई महीने में कुल 14 दिन बैंक क्लोज रहेंगे, इनमें दूसरे व चौथे शनिवार के साथ ही रविवार के अवकाश भी शामिल हैं. 

Advertisement

इन आयोजनों और पर्वों पर छुट्टियां

Banking Holiday के अनुरूप ही अपने बैंक से जुड़े कामों को प्लान करना आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा. RBI हर महीने की शुरुआत से पहले ही बैंकों में अगले महीने पड़ने वाली छुट्टियों और इनके कारणों की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर देता है. ऐसे में मई 2024 के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट भी अपलोड कर दी गई है. मई में पड़ने वाले इन अवकाशों में अक्षय तृतीय, महाराष्ट्र दिवस, रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती समेत अन्य छुट्टियां पड़ रही हैं. 

मई 2024 में बैंक हॉलिडे 

तारीख कारण स्थान
1 मई 2024 महाराष्ट्र दिवस-मजदूर दिवस बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई और नागपुर
5 मई 2024 रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह
7 मई 2024 लोकसभा वोटिंग अहमदाबाद, भोपाल, पणजी, और रायपुर
8 मई 2024 रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती कोलकाता
10 मई 2024 बसव जयंती/अक्षय तृतीया बेंगलुरु
11 मई 2024 दूसरा शनिवार सभी जगह
12 मई 2024 रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह
13 मई 2024 लोकसभा वोटिंग श्रीनगर
16 मई 2024 स्टेट डे गंगटोक
19 मई 2024 रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह
20 मई 2024 लोकसभा वोटिंग बेलापुर, मुंबई
23 मई 2024 बुद्ध पूर्णिमा अगरतला, आइजोल, बेलारपुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर
25 मई 2024 चौथा शनिवार सभी जगह
26 मई 2024 रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह


ऐसे ऑनलाइन चेक करें बैंक हॉलिडे लिस्ट
अगर आप बैंक के लिए घर से निकलें तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैंक हॉलिडे लिस्ट को देखकर ही निकलें. केंद्रीय बैंक हर महीने में पड़ने वाले बैंक हॉलिडे और उनके कारणों के साथ ही जिन शहरों में ये छुट्टियां रहने वाली हैं, उनकी पूरी सूची अपनी वेबासाइट पर अपलोड कर देती है. इसे आप  (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं. 

Advertisement

बैंक बंद होने पर ऐसे निपटाएं काम
बैंकों में लगातार छुट्टी होने के कारण ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन कैश विड्रॉल के लिए बैंक हॉलिडे वाले दिन आप एटीएम (ATM) का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. गौरतलब है कि Net Banking की सुविधा 24X7 चालू रहती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement