scorecardresearch
 

Bank Holiday In April: अप्रैल में आधे से ज्यादा दिन बैंक बंद, जानिए कब-कब और कहां-कहां

Bank Holiday In April 2025: कल से शुरू हो रहे अप्रैल के महीने में बैंकों में बंपर छुट्टियां रहेंगी. आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट अपलोड कर दी गई है और इसके मुताबिक पूरे महीने में आधे से ज्यादा दिन बैंक क्लोज रहेंगे.

Advertisement
X
अप्रैल महीने में आधे से ज्यादा दिन बैंक बंद
अप्रैल महीने में आधे से ज्यादा दिन बैंक बंद

अप्रैल महीने (April 2025) की शुरुआत होने जा रही है और पूरे महीने में बंपर Bank Holidays पड़ रहे हैं. जी हां, 30 दिनों के अप्रैल के महीने में आधे से ज्यादा 16 दिन बैंकों में कोई काम-काज नहीं होगा, यानी छुट्टी रहेगी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, इनमें रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार का अवकाश भी शामिल है. आइए जानते हैं कब-कब और कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे? 

Advertisement

बैंक हॉलिडे लिस्ट देखकर घर से निकलें
अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो फिर RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट देखकर ही घर से बाहर निकलें, कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक पहुंचे और वहीं ताला लटका नजर आए. RBI के मुताबिक, देश के अलग-अलग राज्यों में विभिन्न आयोजनों और पर्वों के चलते कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. बता दें कि रिजर्व बैंक हर महीने की शुरुआत में अपनी वेबसाइट पर हॉलिडे लिस्ट अपलोड करता है.

अप्रैल में इन तारीखों पर बैंक क्लोज 

तारीख शहर/राज्य

कारण

1 अप्रैल आईजोल, रायपुर, शिमला, शिलांग को छोड़कर सभी जगह बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी/सरहुल
5 अप्रैल हैदराबाद बाबू जगजीवन राम जन्मदिन
6 अप्रैल सभी जगह साप्ताहिक अवकाश (रविवार)
10 अप्रैल अहमदाबाद, कानपुर, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, जयपुर, नागपुर, भोपाल, रांची, रायपुर, लखनऊ समेत अन्य जगह महावीर जयंती
12 अप्रैल सभी जगह  दूसरा शनिवार
13 अप्रैल सभी जगह साप्ताहिक अवकाश (रविवार)
14 अप्रैल शिमला, शिलांग, रायपुर, भोपाल, दिल्ली, ईटानगर, आईजोल को छोड़कर सभी जगह डॉ बी आर अंबेडकर जयंती/विशु/बीहू
15 अप्रैल अगरतला, ईटानगर, कोलकाता, गुवाहाटी, शिमला बंगाली नव वर्ष, हिमाचल दिवस
16 अप्रैल गुवाहाटी बोहाग बीहु
18 अप्रैल अगरतला, चंडीगढ़, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला को छोड़कर सभी जगह  गुड फ्राइडे
20 अप्रैल  सभी जगह साप्ताहिक अवकाश (रविवार)
21 अप्रैल अगरतला गरिया पूजा
26 अप्रैल सभी जगह चौथा शनिवार
27 अप्रैल सभी जगह साप्ताहिक अवकाश (रविवार)
29 अप्रैल शिमला भगवान परशुराम जयंती
30 अप्रैल बेंगलुरु बसव जयंती/अक्षय तृतीया

ऑनलाइन चेक करें बैंक हॉलिडे लिस्ट
अगर आप बैंक के लिए घर से निकलें तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैंक हॉलिडे लिस्ट को देखकर ही निकलें. केंद्रीय बैंक हर महीने में पड़ने वाले बैंक हॉलिडे और उनके कारणों के साथ ही जिन शहरों में ये छुट्टियां रहने वाली हैं, उनकी पूरी सूची अपनी वेबासाइट पर अपलोड कर देती है. इसे आप (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.

Advertisement

बैंक बंद होने पर ऐसे निपटाएं काम
बैंकों में लगातार छुट्टी होने के कारण ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन कैश विड्रॉल के लिए बैंक हॉलिडे वाले दिन आप एटीएम (ATM) का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. गौरतलब है कि Net Banking की सुविधा 24X7 चालू रहती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement