जून का महीना खत्म हो चुका है और आज से जुलाई 2023 की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो फिर ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. ब्रांच के लिए निकलने से पहले आप RBI की ओर से जारी Bank Holiday लिस्ट देखकर ही घर से निकलें, कहीं ऐसा ना हो कि आप बैंक पहुंचें और वहां गेट पर ताला लटका नजर आए. दरअसल, जुलाई महीने में बैंकों में बंपर 15 दिनों की छुट्टियां हैं यानी आधे महीने बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, ये छुट्टियां विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं.
इन कारणों से बंद रहेंगे बैंक
इस महीने बैंकों में पड़ रही 15 दिन की छुट्टियों में विभिन्न राज्यों में होने वाले आयोजनों और पर्वों के अलावा रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार के साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है. जुलाई में 2, 8, 9, 16, 22, 23 और 30 जुलाई को साप्ताहिक अवकाश हैं. वहीं अन्य छुट्टियों में गुरु हरगोबिंद जी जयंती, आशूरा और मुहर्रम (ताजिया) के मौकों पर Bank Holiday घोषित किया गया है.
जुलाई की बैंक हॉलिडे लिस्ट
02 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
05 जुलाई बुधवार गुरु हरगोबिंद जी जयंती जम्मू और श्रीनगर
06 जुलाई गुरुवार एमएचआईपी दिवस मिजोरम
08 जुलाई दूसरा शनिवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
09 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
11 जुलाई मंगलवार केर पूजा त्रिपुरा
13 जुलाई गुरुवार भानु जयंती सिक्किम
16 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
17 जुलाई सोमवार यू तिरोट सिंग डे मेघालय
21 जुलाई शुक्रवार द्रुक्पा त्शे-जी सिक्किम
22 जुलाई शनिवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
23 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
28 जुलाई शुक्रवार आशूरा जम्मू और श्रीनगर
29 जुलाई शनिवार मुहर्रम (ताजिया) त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना,
राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बंगाल, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश
30 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
RBI की वेबसाइट पर चेक करें लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) विभिन्न राज्यों और आयोजनों के आधार पर अपनी Bank Holiday लिस्ट तैयार करती है और इसे अपनी बेवसाइट पर अपडेट करती है. आप अपने मोबाइल पर इस लिंक ( https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर क्लिक करके भी महीने के हर बैंक हॉलिडे के बारे में जान सकते हैं.
ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू
अगर बैंक हॉलिडे के दिन कोई जरूरी काम है तो आप एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, नेट बैंकिंग और अन्य सेवाओं का इस्तेमाल कर घर बैठे अपने बैंकिंग से जुड़े कामों को निपटा सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन सेवाएं 24x7 चालू रहती हैं. इसके अलावा आप यूपीआई की मदद भी पैसों के लेन-देन के लिए ले सकते हैं.