scorecardresearch
 

सितंबर में छुट्टियों की भरमार... 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट चेक करें RBI की लिस्ट

Bank Holiday In September 2023 : September में कृष्ण जनाष्टमी, गणेश चतुर्थी और ईद-ए-मिलाद-उन-नबी जैसे त्योहार हैं, जिन पर आरबीआई द्वारा बैंकों में छुट्टियां घोषित की गई हैं. इसके अलावा 3, 9, 10, 17, 23 और 24 सितंबर पर रविवार व दूसरे-चौथे शनिवार के चलते बैंकों में काम नहीं होगा.

Advertisement
X
सितंबर में कृष्ण जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी समेत कई त्योहार पर छुट्टी
सितंबर में कृष्ण जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी समेत कई त्योहार पर छुट्टी

अगस्त का महीना खत्म होने वाला है और सितंबर 2023 की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम अगले महीने है, तो फिर Bank Holiday In September देखकर ही घर से निकलें, कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक पहुंचें और वहां ताला लगा नजर आए. दरअसल, RBI ने सितंबर महीने के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है, इसके मुताबिक, महीने के 16 दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा. 

Advertisement

RBI ने जारी कर दी छुट्टियों की लिस्ट
केंद्रीय बैंक हर महीने Bank Holiday की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड करता है और सितंबर 2023 में पड़ने वाली बैंक छुट्टियों की लिस्ट भी महीना शुरू होने से पहले ही जारी कर दी गई है. सिंतबर महीने में कुल 16 बैंक हॉलिडे पड़ रहे हैं, जिनमें विभिन्न राज्यों और शहरों में होने वाले पर्व और आयोजनों के अलावा रविवार व दूसरे और चौथे शनिवार के अवकाश भी शामिल हैं. यहां ध्यान रहे कि बैंकों में पड़ने वाली छुट्टियां राज्यों और शहरों में अलग-अलग हो सकती हैं. 

जन्माष्टमी समेत सितंबर में ये त्योहार
अगर सितंबर में पड़ने वाले Bank Holiday लिस्ट पर गौर करें तो इस महीने कई त्योहार पड़ रहे हैं, जिनपर बैंकों की ब्रांच बंद रहेंगी. September में कृष्ण जनाष्टमी, गणेश चतुर्थी और ईद-ए-मिलाद-उन-नबी जैसे त्योहार हैं, जिन पर आरबीआई द्वारा बैंकों में छुट्टियां घोषित की गई हैं. इसके अलावा 3, 9, 10, 17, 23 और 24 सितंबर पर रविवार व दूसरे-चौथे शनिवार के चलते बैंकों में काम नहीं होगा. 

Advertisement

सितंबर में इन तारीखों पर बैंक बंद 

तारीख दिन कारण स्थान
3 सितंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
6 सितंबर बुधवार  कृष्ण जन्माष्टमी भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पटना में बैंक बंद
7 सितंबर गुरुवार कृष्ण जन्माष्टमी अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, गांगटोक, तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद
9 सितंबर दूसरा शनिवार     साप्ताहिक अवकाश  सभी जगह
10 सितंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
17 सितंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
18 सितंबर सोमवार  विनायक चतुर्थी  बेंगलुरु और तेलंगाना में बैंक बंद
19 सितंबर मंगलवार  गणेश चतुर्थी अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक बंद
20 सितंबर बुधवार गणेश चतुर्थी, नुआखाई     कोच्चि और भुवनेश्वर में बैंक बंद 
22 सितंबर शुक्रवार  नारायण गुरु समाधि दिवस कोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद
23 सितंबर चौथा शनिवार     साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
24 सितंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
25 सितंबर सोमवार श्रीमंत शंकरदेव की जयंती गुवाहाटी में बैंक बंद
27 सितंबर बुधवार मिलाद-ए-शरीफ जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद
28 सितंबर गुरुवार ईद-ए-मिलाद-उन-नबी अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची में बैंक बंद
29 सितंबर शुक्रवार ईद-ए-मिलाद-उन-नबी गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

बैंक क्लोज होने पर ऐसे निपटाएं जरूरी काम

Advertisement

आप अपने आप अपने मोबाइल पर इस लिंक (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर क्लिक करके भी महीने के हर बैंक हॉलिडे के बारे में जान सकते हैं. बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं. ये सुविधा हमेशा की 24x7 चालू रहती है. आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस जैसे काम आसानी से निपटा सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement