नए साल का आगाज (New Year 2023) रविवार से हो जाएगा. यानी 2023 की शुरुआत छुट्टी के साथ होने वाली है. इसलिए पहली तारीख को बैंक बंद रहेंगे. अब नए साल की शुरुआत हो रही है, तो बैंक की छुट्टियों की नई लिस्ट भी हम आपको बता देते हैं. तो चलिए जान लीजिए कि साल 2023 में जनवरी से लेकर दिसंबर तक बैंक कितने दिन और कब-कब बंद (Bank Holidays 2023) रहेंगे.
नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 के तहत राज्य सरकारें, केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश बैंक की छुट्टियों की सूची बनाते हैं. भारत में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को राष्ट्रीय अवकाश और सरकारी अवकाश होता है. इसलिए उन दिनों बैंक बंद रहते हैं.
जनवरी में कितनी छुट्टियां
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नए साल 2023 के लिए बैंकिंग हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है. जनवरी महीने में बैंक रविवार के सप्ताहिक अवकाश और दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टी को मिलाकर कुल 14 दिन बंद रहेंगे. हालांकि, ये Bank Holidays अलग-अलग राज्यों में होने वाले त्योहारों और आयोजनों के अनुसार होंगे.
जनवरी 2023
फरवरी 2023
मार्च 2023
मार्च के महीने में 5, 12, 19 और 26 तारीख को रविवार पड़ रहा है. इस दिन सप्ताहिक अवकाश होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा होली के त्योहार पर भी बैंकों में काम-काज नहीं होगा.
अप्रैल 2023
अप्रैल के महीने में रविवार का सप्ताहिक अवकाश 2, 9, 16, 23 और 30 तारीख को पड़ रहा है. इस वजह से बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में त्योहारों के मौके पर भी बैंकों में अवकाश रहेगा.
मई 2023
मई के महीने में 7, 14, 21 और 28 तारीख को बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी. इसके अलावा कई राज्यों में एक मई को 'मई डे' के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
जून 2023
जून 2023
जून में 4, 11, 18 और 25 तारीख को रविवार पड़ रहा है. यानी बैंक सप्ताहिक अवकाश के चलते बंद रहेंगे. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में त्योहारों और अन्य मौकों पर बैंक बंद रहेंगे.
जुलाई 2023
जुलाई के महीने में पांच रविवार पड़ रहे हैं. इसलिए बैंक पांच दिन तो बंद रहेंगे ही. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में कई मौकों पर बैंकों में काम काज नहीं होगा.
अगस्त 2023
सितंबर 2023
सितंबर के महीने में 3, 10, 17 और 24 तारीख को बैंकों में रविवार की छुट्टी होगी. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में बैंक कई मौके पर बंद रहेंगे.
अक्टूबर 2023
अक्टूबर की 1, 8, 15, 22 और 29 तारीख को बैंक रविवार की छुट्टी की वजह से बंद रहेंगे. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में जयंती और त्योहार के मौके पर भी बैंक बंद रहेंगे.
नवंबर 2023
5, 12, 19 और 26 नवंबर को बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी. कई राज्यों में गोवर्धन पूजा-13 नवंबर, भाई दूज-15 नवंबर, छठ-20 नवंबर, इन मौकों पर भी बैंक बंद रहेंगे.
दिसंबर 2023
दिसंबर की 3, 10, 17, 24 और 31 तारीख को रविवार की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों के बैंक कई मौकों पर बंद रहेंगे.
नोटः आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की वेबसाइट पर रीजनल ऑफिस के मुताबिक बैंक हॉलिडे की लिस्ट में देख सकते हैं.