scorecardresearch
 

Bank Holidays: फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देख लीजिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays: फरवरी महीने में कुल 10 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसलिए अगर बैंक में कोई जरूरी काम निपटाने हैं, तो कैलेंडर देखकर ही जाएं. मौजूदा वित्त वर्ष के खत्म होने में अब कुछ ही समय बाकी है. इस वजह से बैंकों में भीड़ भी बढ़ेगी.

Advertisement
X
फरवरी में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?
फरवरी में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?

जनवरी के खत्म होने अब कुछ ही दिन बचे हैं. अगले सप्ताह से फरवरी (February) महीने की शुरुआत हो जाएगी और पहली तारीख को ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman) संसद में आम बजट (Budget 2023) करेंगी. फरवरी के महीने में देश भर में बैंक 10 दिन बंद रहेंगे. इनमें दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी के साथ ही रविवार के हॉलिडे (Bank Holidays) भी शामिल हैं. इसलिए अगर आपको बैंक में अगले महीने कोई जरूरी काम निपटाने हैं, तो छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही घर से निकलें. मौजूदा वित्त वर्ष के खत्म होने में अब अधिक समय नहीं बचा है. इसलिए अगले महीने से बैंकों में भीड़ भी देखने को मिल सकती है.

Advertisement

पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, फरवरी 2023 में देश भर में बैंक 10 दिन बंद रहेंगे. इसमें दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं. बैंक हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं. रिजर्व बैंक के अनुसार, Bank Holidays अलग-अलग राज्यों में होने वाले त्योहारों और आयोजनों के अनुसार होंगे. हालांकि, आप इन बैंक हॉलिडे के दौरान इंटरनेट बैंकिंग के इस्तेमाल से अपने काम या लेन-देन आसानी से निपटा सकते हैं.

इन त्योहारों पर बंद रहेंगे बैंक

फरवरी महीने की पांच तारीख को बैंक रविवार की छुट्टी की चलते पूरे देश भर में बंद रहेंगे. 11 फरवरी को बैंक दूसरे शनिवार के कारण बंद रहेंगे और 12 फरवरी को रविवार की छुट्टी की चलते बैंकों में काम-काज नहीं होगा. फरवरी की 15 तारीख को मणिपुर में लुई-नगाई-नी के कारण बैंक बंद रहेंगे. 18 फरवरी को बैंक  महाशिवरात्रि के अवसर पर पर बंद रहेंगे.

Advertisement

19 तारीख को रविवार के चलते बैंक पूरे देश में बंद रहंगे. 25 तारीख को महीने का चौथा शनिवार है, इसलिए बैंकों में छुट्टी रहेगी. वहीं, 26 तारीख को रविवार है. इसके कारण बैंक बंद रहेंगे. 20 फरवरी को बैंक अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में राज्य दिवस के कारण बंद रहेंगे. 21 तारीख को लोसार के मौके पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.

फरवरी 2023 में बैंकों की छुट्टियां

  • 5 फरवरी - रविवार
  • 11 फरवरी- दूसरा शनिवार
  • 12 फरवरी- रविवार
  • 15 फरवरी- लुई-नगाई-नी, मणिपुर
  • 18 फरवरी- महाशिवरात्रि
  • 19 फरवरी- रविवार
  • 20 फरवरी- राज्य दिवस, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम
  • 21 फरवरी- लोसर, सिक्किम
  • 25 फरवरी- चौथा शनिवार
  • 26 फरवरी- रविवार

ऑनलाइन निपटा सकते हैं काम

बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) निपटा सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement