scorecardresearch
 

Bank Holiday in January 2022: जनवरी में छुट्टियों की भरमार, 16 दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday in January 2022: जनवरी में वीकेंड की छुट्टियों के अलावा भी बैंक 9 दिन बंद रहेंगे. इनमें कुछ छुट्टियां पूरे देश के लिए हैं तो कुछ छुट्टियां स्थानीय हैं. मजेदार बात यह है कि जनवरी और नए साल की शुरुआत ही छुट्टियों से हो रही है. नए साल के पहले दोनों दिन बैंक पूरे देश में बंद रहने वाले हैं.

Advertisement
X
कई दिन बंद रहेंगे बैंक
कई दिन बंद रहेंगे बैंक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जनवरी में वीकेंड के अलावा 9 छुट्टियां
  • छुट्टियों से ही हो रही है साल की शुरुआत

Bank Holidays Jan 2022: नया साल आ रहा है. इसकी शुरुआत से ही कई चीजें बदलने जा रही हैं. एक जनवरी से कुछ नए नियम लागू हो जाएंगे, तो बैंकिंग से जुड़ी चीजों में भी कई बदलाव होंगे. बैंकिंग के कामकाज का सीधा असर आम लोगों पर होता है और इस कारण बैंकों की छुट्टियों से सबसे ज्यादा दिक्कत भी उन्हें ही होती है. बैंकिंग से वास्ता रखने वाले लोगों को बता दें कि अगले महीने देश के अलग-अलग हिस्सों में कुल मिलाकर 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

Advertisement

वीकेंड के अलावा नौ छुट्टियां

रिजर्व बैंक की लिस्ट के अनुसार, जनवरी में वीकेंड की छुट्टियों के अलावा भी बैंक 9 दिन बंद रहेंगे. इनमें कुछ छुट्टियां पूरे देश के लिए हैं तो कुछ छुट्टियां स्थानीय हैं. मजेदार बात यह है कि जनवरी और नए साल की शुरुआत ही छुट्टियों से हो रही है. नए साल के पहले दोनों दिन बैंक पूरे देश में बंद रहने वाले हैं.

छुट्टियों से शुरू हो रहा है नया साल

बैंकों में नेशनल हॉलीडेज (Bank National Holiday) के अलावा राज्यों के हिसाब से रीजनल हॉलीडेज (Bank Regional Holiday) भी होते हैं. इनके अलावा हर रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को भी बैंकों का कामकाज बंद रहता है. साल की पहली तारीख शनिवार है, लेकिन इस दिन नए साल की छुट्टी है. इसके बाद दूसरा दिन यानी 2 जनवरी रविवार पड़ रहा है.

Advertisement

जनवरी में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट: 

1 जनवरी: पूरे देश में नए साल की छुट्टी.
2 जनवरी: रविवार.
4 जनवरी: लुसूंग के चलते सिक्किम में बंद रहेंगे बैंक.
8 जनवरी: दूसरा शनिवार.
9 जनवरी: रविवार.
11 जनवरी: मिशनरी डे (मिजोरम)
12 जनवरी: स्वामी विवेकानंद की जयंती.
14 जनवरी: मकर संक्रांति/पोंगल (ज्यादातर राज्यों में बंद रहेंगे बैंक).
15 जनवरी: उत्तरायण, माघे संक्रांति, संक्रांति पोंगल, तिरुवल्लुर डे (पुदुचेरी, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु).
16 जनवरी: रविवार.
18 जनवरी: ताई पूसम (तमिलनाडु).
22 जनवरी: चौथा शनिवार.
23 जनवरी: रविवार.
26 जनवरी: गणतंत्र दिवस.
30 जनवरी: रविवार.
31 जनवरी: मे-दाम-मे-फी (असम).

 

Advertisement
Advertisement