scorecardresearch
 

Bank Holiday: नवंबर में सबसे कम छुट्टियां, 30 दिन के महीने में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद

बैंकों में विभिन्न राज्यों और शहरों के हिसाब से छुट्टियां अलग अलग-होती है, जो वहां होने वाले त्योहारों या अन्य आयोजनों पर निर्भर करते हैं. इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि बैंक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं.

Advertisement
X
नवंबर महीने में नौ दिन बैंकों में नहीं होगा काम-काज
नवंबर महीने में नौ दिन बैंकों में नहीं होगा काम-काज

अक्टूबर का महीना खत्म होने वाला है और नवंबर की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक (Bank) से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) देखकर ही घर से निकलें. कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक पहुंचे और वहीं छुट्टी हो. हालांकि, बीते महीनों की तुलना में नवंबर में सबसे कम बैंक छुट्टियां हैं. 30 दिन में दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार को मिलाकर कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे. 

Advertisement

RBI ने जारी की बैंक हॉलिडे लिस्ट
आरबीआई (RBI) ने नवंबर महीने के लिए बैंक हॉलिडे (November Bank Holiday) की लिस्ट जारी कर दी है. इसके मुताबिक, नवंबर में 1, 8, 11 और 13 नवंबर को बैंकों में अवकाश घोषित है. वहीं  6, 12, 13, 20, 26 और 27 नवंबर को दूसरा-चौथा शानिवार और रविवार के साप्ताहिक अवकाश पर बैंकों में काम-काज नहीं होगा. गौरतलब है कि अक्टूबर में दिवाली (Diwali) समेत अन्य त्योहारों के मद्देनजर कुल 21 दिन बैंकों में छुट्टी रही.   

राज्यों में अलग-अलग Bank Holiday
बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन कर सकते हैं. ये सुविधा हमेशा की 24 घंटे चालू रहेगी. 

Advertisement

बैंक में छुट्टियों की पूरी लिस्ट

तारीख कारण स्थान
1 नवंबर कर्नाटक स्थापना दिवस बेंगलुरु, इंफाल
6 नवंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश (सभी जगह)
8 नवंबर गुरु नानक जयंती/कार्तिका पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा आइजोल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद
11 नवंबर कनकदास जयंती/बांग्ला महोत्सव बेंगलुरु, शिलांग
12 नवंबर दूसरा शनिवार साप्ताहिक अवकाश
13 नवंबर सेंग कुत्सनेम/रविवार शिलांग ( साप्ताहिक अवकाश सभी जगह)
20 नवंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश (सभी जगह)
26 नवंबर चौथा शनिवार साप्ताहिक अवकाश (सभी जगह)
27 नवंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश (सभी जगह)

RBI ने दी जानकारी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) हर महीने अपनी वेबसाइट पर बैंक हॉलिडे लिस्ट को अपडेट करता है. आप RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे चेक कर सकते हैं. बहरहाल, लिस्ट के मुताबिक नवंबर की शुरुआत बैंक में छुट्टी के साथ हो रही है. ऐसे में अगर आपको पहले दिन बैंकिंग से जुड़ा कोई काम है तो उसे आज ही निपटा लें.  

 

Advertisement
Advertisement