मार्च महीने का आगाज महाशिवरात्रि (Maha Shivaratri) के साथ होगा. इस मौके पर देश के अधिकतर जोन में बैंकों में छुट्टी रहेगी. इसी महीने में होली का त्योहार भी मनाया जाएगा और इस अवसर पर भी बैंकों में कामकाज नहीं होगा. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा किसी तरह का काम है, तो छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखकर ही घर से निकलना चाहिए.
कुल 13 दिन बैंकों में नहीं होगा कामकाज
मार्च चालू वित्त वर्ष का आखिरी महीना है. यह महीना कई लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होता है. इस महीने में रविवार और दूसरे एवं चौथे शनिवार को मिलाकर अलग-अलग जोन में बैंकों में कुल 13 दिन छुट्टी रहेगी. बैंकों में छुट्टियों (Bank Holidays List 2022) की पूरी लिस्ट आरबीआई जारी करता है.
महाशिवरात्रि को अधिकतर जोन में छुट्टी
इस महीने के पहले दिन शिवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा. इस मौके पर एक मार्च, 2022 (मंगलवार) को अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम जोन के बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
इसी तरह लोसार के मौके पर 3 मार्च, 2022 को गंगटोक जोन में बैंक बंद रहेंगे. चार मार्च, 2022 को चपचार कुट के अवसर पर आइजोल जोन में बैंकों में अवकाश रहेगा. छह मार्च को रविवार के अवसर पर स्वाभाविक रूप से सभी जोन के बैंक बंद रहेंगे.
12 मार्च को महीने के दूसरे शनिवार होने की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी. 13 मार्च को रविवार है और इस दिन भी बैंकों में अवकाश रहेगा.
होली के मौके पर इन दिनों में रहेगी छुट्टी
17 मार्च को होलिका दहन के मौके पर देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची जोन में बैंकों में कामकाज नहीं होगा. 18 मार्च को होली/Dhuleti/डोल जात्रा) का त्योहार मनाया जाएगा. इस मौके पर बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य सभी जोन में बैंक बंद रहेंगे. 19 मार्च (शनिवार) को होली/याओसांग का दूसरा दिन होने की वजह से भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
20 मार्च को रविवार है और इस दिन बैंकों में साप्ताहिक अवकाश होता है. 22 मार्च को बिहार दिवस के मौके पर पटना जोन में बैंक बंद रहेंगे. 26 मार्च को महीने का चौथा शनिवार होने के वजह से बैंक बंद रहेंगे. 27 मार्च को रविवार होने के कारण बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा.