सरकार दिवाली के आसपास स्वर्ण मौद्रीकरण योजना शुरू करने की तैयारी में है. इस पर 1.5 से 2.0 प्रतिशत ब्याज मिल सकता है. वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकारी स्वर्ण बांड योजना के संदर्भ में सरकार का लक्ष्य 15,000 करोड़ रुपये जुटाना है और इसे शुरू करने के समय के बारे में रिजर्व बैंक से विचार-विमर्श कर निर्णय किया जाएगा.
अधिकारी ने बताया कि स्वर्ण बांड पर ब्याज दर 2 से 3 प्रतिशत रहने का अनुमान है . मंत्रिमंडल ने कल स्वर्ण मौद्रीकरण और बांड योजनाओं को मंजूरी दे दी. इन योजनाओं की घोषणा बजट में की गयी थी. इसका मकसद सोने की भौतिक मांग पर लगाम लगाना तथा मंदिरों, ट्रस्टों तथा घरों में निष्क्रिय पड़े सोने को बाहर निकालना है. हम योजनाओं को मिली प्रतिक्रिया के आधार पर स्वर्ण योजना तथा स्वर्ण बांड की समीक्षा करेंगे.
इनपुट : भाषा