देशभर में बैंक कर्मचारी दो दिन के लिए फरवरी में हड़ताल पर जाने वाले थे. इससे कई लोगों को डर था कि उनका बैंक से जुड़ा वो काम कैसे पूरा होगा जो सिर्फ ब्रांच में ही हो सकता है. लेकिन अब आपके लिए राहत है क्योंकि ये हड़ताल टल गई है.
23 और 24 फरवरी को थी हड़ताल
देशभर की केंद्रीय ट्रेड यूनियनों (Central Trade Unions) ने सरकार की नीतियों के खिलाफ पहले 23 और 24 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल (Country-wide General Strike) बुलाई थी. इसी दिन बैंक कर्मचारी भी हड़ताल (Bank Employees Strike) पर जाने वाले थे. लेकिन Centre of Indian Trade Unions (CITU) ने जानकारी दी है कि अब ये हड़ताल 23 और 24 फरवरी की जगह मार्च में होगी. इसी के साथ बैंक एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) ने भी हड़ताल की तारीख मार्च तक बढ़ा दी है.
प्राइवेटाइजेशन के विरोध में बैंक कर्मचारी
बैंक कर्मचारी सरकारी बैंकों के निजीकरण (Privatisation of Banks) के विरोध में इस हड़ताल में शामिल हैं. अब ये हड़ताल 28 और 29 मार्च को होनी है. वहीं अन्य संगठन सरकारी लोक उपक्रमों (PSU) के प्राइवेटाइजेशन, नए श्रम कानून (New Labour Law) के विरोध में ये हड़ताल कर रहे हैं.
फरवरी में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक
हड़ताल टल जाने के बाद बैंक फरवरी में अब सिर्फ 12 दिन बंद रहेंगे. इसमें अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन छुट्टी है. इस लिस्ट को आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं. इन 12 दिन शनिवार, रविवार और त्यौहारों की छुट्टियां शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: