Banks Holiday: देश भर में इन दिनों फेस्टिव सीजन चल रहा है. ऐसे में देश के अलग-अलग इलाकों में आज यानी बुधवार से रविवार तक बैंकों में पांच दिन की छुट्टी है.
नरक चतुर्दशी, दिवाली, काली पूजा, गोवर्धन पूजा, भाई दूज के उपक्ष्य में आज यानी 3 नवंबर से 7 नवंबर तक बैंकों में छुट्टी रहेगी. लेकिन यह बंदी लगातार नहीं है. यानी देश के कुछ इलाकों में किसी दिन बैंक बंद हैं तो दूसरे इलाकों में खुले रहेंगे. ये छुट्टियां भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी लिस्ट में हैं.
इन दिनों में आपको बैंक में कोई काम है तो आपके इलाके में बैंक बंद हैं या नहीं इसके बारे में अपने ब्रांच में पता करके ही किसी काम से निकलें. कैलेंडर के मुताबिक बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों और रीजन में अलग-अलग होती हैं.
आज यानी बुधवार को नरक चतुर्दशी है. इस उपलक्ष्य में बेंगलुरु रीजन के बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इसके बाद 4 नवंबर को दिवाली और काली पूजा की वजह से देश के ज्यादातर रीजन में बैंक बंद रहेंगे. 5 नवंबर शुक्रवार को गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में कई रीजन में बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद शनिवार को भाई दूज की वजह से कुछ रीजन में बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 7 नवंबर को रविवार है जिस दिन पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे. इस तरह लगातार पांच दिन तक कहीं न कहीं बैंकों में बंदी रहेगी.
ये हैं पांच दिन के अवकाश