scorecardresearch
 

Bank Holiday in April: बैंक और शेयर बाजार... अप्रैल में इतने दिनों के लिए रहेंगे बंद, देखें लिस्‍ट

अगर आप भी बैंक में किसी काम से जाना चाहते हैं तो इन छुट्टियों की लिस्‍ट (Bank Holiday List) देख लेनी चाहिए. अप्रैल महीने में अलग-अलग राज्‍यों में बैंक 14 दिन तक बंद रहने वाले हैं.

Advertisement
X
अप्रैल में इतने दिन तक बंद रहेंगे बैंक और शेयर बाजार
अप्रैल में इतने दिन तक बंद रहेंगे बैंक और शेयर बाजार

हर महीने की तरह ही अप्रैल में भी बैंकों का अवकाश (Bank Holidays) रहने वाला है. साथ ही वीकेंड पर शेयर बाजार भी बंद रहने वाला है. अगर आप भी बैंक में किसी काम से जाना चाहते हैं तो इन छुट्टियों की लिस्‍ट (Bank Holiday List) देख लेनी चाहिए. अप्रैल महीने में अलग-अलग राज्‍यों में बैंक 14 दिन तक बंद रहने वाले हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्‍ट के अनुसार, इसमें रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार शामिल है.  

Advertisement

अलग-अलग राज्‍यों में बैंकों की अलग-अलग दिन में अवकाश रहने वाला है. अप्रैल 2024 में बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन/जुमात-उल-विदा समेत राम नवमी और नवरात्र जैसे पर्व रहने वाले हैं. वहीं शेयर बाजार (Stock Market) वीकेंड, 11 अप्रैल को ईद उल फितर या रमजान ईद और 17 अप्रैल को राम नवमी के दिन बंद रहेगा. यानी अप्रैल में शेयर बाजार 10 दिन के दिन बंद रहने वाला है. 

मार्च में 14 दिन के लिए बंद रहेंगे बैंक 

 1 अप्रैल   सालाना क्लोजिंग के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
 5 अप्रैल  बाबू जगजीवन राम जन्मदिन और जूमत जुमातुल विदा के कारण  तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.
 7 अप्रैल  रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
 9 अप्रैल  गुड़ी पड़वा/उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहेगा.
 10 अप्रैल  ईद के कारण कोच्चि, केरल में बैंकों में अवकाश रहेगा
 11 अप्रैल  ईद के कारण चंडीगढ़, गंगटोक, कोच्चि को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
 13 अप्रैल  दूसरे शनिवार के कारण पूरे में बैंकों में अवकाश रहेगा.
 14 अप्रैल  रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहने वाला है.
 15 अप्रैल  बोहाग बिहू और हिमाचल दिवस के कारण गुवाहाटी और शिमला में बैंक बंद रहने वाले हैं.
 17 अप्रैल  रामनवमी के कारण पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे.
 20 अप्रैल  गरिया पूजा के चलते अगरतला में बैंकों में अवकाश रहेगा.
 21 अप्रैल  रविवार की वजह से पूरे बैंक बंद रहेंगे.
 27 अप्रैल  चौथे शनिवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
 28 अप्रैल  रविवार के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी.

क्‍या-क्‍या खुला रहेगा? 
इन दिनों के दौरान बैंक की सभी ऑनलाइन सर्विसेज चालू रहेंगे. आप नेट बैंकिंग से लेकर यूपीआई, एसएमएस और एटीएम सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं. बैंक की वेबसाइट पर भी जाकर आप अपने ऑनलाइन वर्क को पूरा कर सकते हैं. किसी तरह की समस्‍या के लिए आप बैंक के हेल्‍पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं. 

Advertisement

शेयर बाजार 10 दिन रहेगा बंद 
बता दें शनिवार और रविवार को स्‍टॉक मार्केट बंद रहता है. अप्रैल में कुल 8 शनिवार और रविवार पड़ने वाला है. ऐसे में 8 दिन शेयर बाजार की छुट्टी रहेगी. इसके अलावा, राम नवमी और रमजान के दिन भी बीएसई-एनएसई पर ट्रेडिंग नहीं होगी. जिसका मतलब है कि कुल 10 दिन के लिए शेयर बाजार में अवकाश रहने वाला है.

Live TV

Advertisement
Advertisement