देश के प्राइवेट और सरकारी बैंक ग्राहकों के लिए कई तरह की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposits) चलाते हैं. पिछले कुछ समय से देश के बैंक अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दरों (Interest Rate) में इजाफा कर, इसे ग्राहकों के लिए आकर्षक बनाने की कोशिश में जुटे हैं. इसके अलावा बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की नई स्कीमों की शुरुआत भी की है. ऐसी ही फिक्स्ड डिपॉजिट की एक स्कीम की शुरुआत बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने की थी, जिसका नाम 'तिरंगा प्लस डिपॉजिट' (Tiranga Plus Deposits) है.
कितना मिल रहा है ब्याज?
बैंक ऑफ बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम के तहत दो करोड़ रुपये से कम जमा राशि पर सामान्य लोगों को 7.25 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. इसके अलावा सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. बैंक के अनुसार, नई ब्याज दरें 12 मई से लागू हो चुकी हैं. इस स्कीम के तहत 399 दिनों के लिए निवेश कर आप इन ब्याज दरों का लाभ उठा सकते हैं. तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम को बैंक ऑफ बड़ौदा ने 15 अगस्त 2022 को लॉन्च किया था.
ऑनलाइन कर सकते हैं निवेश?
बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक मोबाइल के जरिए बॉब वर्ल्ड के इस्तेमाल से ऑनलाइन फिक्स्ड डिपॉजिट की शुरुआत कर सकते हैं. ब्याज दर 2 करोड़ से कम रिटेल डिपॉजिट पर लागू है. कोई भी बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट स्कीम के तहत खाता खोलने के लिए निकटतम बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच में अधिक जानकारी हासिल कर सकता है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने पिछले दिनों अपनी कुछ चुनिंदा फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में भी इजाफा किया है.
रिटेल डिपॉजिट की ब्याज दरों में हुई है बढ़ोतरी
बैंक ने चुनिंदा अवधि की घेरलू रिटेल डिपॉजिट ( Domestic Retail Deposits) के ब्याज में 30 बेसिस प्वाइंट (BPS) तक का इजाफा किया है. इसमें NRO और NRI की फिक्स्ड डिपॉजिट शामिल हैं. दो करोड़ रुपये से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर दो साल से अधिक और 3 साल तक की अवधि के लिए बैंक 7.05 फीसदी की दर से ब्याज की पेशकश कर रहा है. बड़ौदा एडवांटेज फिक्स्ड डिपॉजिट के तहत सामान्य श्रेणी के लिए ब्याज दर पहले के 7 फीसदी से बढ़कर 7.30 फीसदी हो गई है.
पिछले वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक ने लगातार रेपो रेट में इजाफा किया था. इसके बाद देश के प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को आकर्षक बनाने के लिए ब्याज दरों में इजाफा किया था, जो इस वित्त वर्ष में भी जारी है.