तेलंगाना (Telangana) में बीयर के शौकीनों को सरकार की ओर से तगड़ा झटका लगा है और अपना शौक पूरा करने के लिए अब उन्हें ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. दरअसल, राज्य में बीयर की कीमतों (Beer Price) में बड़ा इजाफा किया गया है. इसके बाद बीयर की कीमतें 15 फीसदी बढ़ा दी गई हैं. राज्य में लागू की गईं संशोधित कीमतें, सरकार की नई आबकारी नीति के तहत आती हैं, जिसका उद्देश्य शराब की बिक्री से रेवेन्यू में ग्रोथ लाना है.
मंगलवार से लागू हो गईं नई कीमतें
राज्य सरकार द्वारा आबकारी शुल्क को संशोधित किया गया है, जिसके चलते बीयर की कीमतों में ये 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद तेलंगाना साउथ इंडिया में बीयर की खपत के लिए सबसे महंगे राज्यों में से एक बन गया है. Beer Price में इस बढ़ोतरी के साथ ब्रांड के आधार पर बीयर की एक नियमित 650 मिलीलीटर की बोतल की कीमत करीब 170-180 रुपये तक होने की उम्मीद है.
देर रात कीमतों में बढ़ोतरी का निर्देश
सोमवार की देर रात जारी निर्देश में तेलंगाना के प्रमुख सचिव (रेवेन्यू) एस.ए.एम. रिजवी ने तेलंगाना बेवरेजेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को मूल्य निर्धारण समिति की सिफारिशों को लागू करने के लिए निर्देशित किया. यहां बता दें कि सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति जायसवाल के नेतृत्व वाले पैनल ने बीयर की कीमतों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा था और इसे मंजूरी देते हुए सरकार ने संशोधित Beer MRP मंगलवार, 11 फरवरी 2025 से लागू कर दी है.
2019 के बाद कीमतों में इजाफा
ब्रुअर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) ने भी बीयर प्रोडक्शन की बढ़ती लागत को लेकर सरकार (Telangana Govt) के सामने अपनी परेशानी रखी थी. इसके अलावा यूनाइटेड ब्रुअरीज ने बीते महीने बकाया भुगतान न किए जाने के कारण कुछ समय के लिए अपनी आपूर्ति रोक दी थी. इन सबके बीच अब सरकार ने बीयर की कीमतों में इजाफा कर दिया है. बता दें कि आखिरी बार राज्य में साल 2019 में Beer Rate में बदलाव किया गया था.
दुनिया के सबसे बड़े शराब बाजारों में एक भारत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत खपत की मात्रा के हिसाब से दुनिया टॉप शराब बाजार है और यहां पर राज्य व्यक्तिगत रूप से शराब उत्पादों के मूल्य को निर्धारित करते हैं, जो उनके रेवेन्यू में अहम योगदान करता है. अगर तेलांगाना की बात करें, तो यूनाइटेड ब्रुअरीज (United Breweries) 70 फीसदी हिस्सेदारी के साथ तेलंगाना के शराब मार्केट में सबसे बड़ा प्लेयर है.