scorecardresearch
 

Best Multibagger Stock: साल भर में इस स्टॉक ने पैसा कर दिया ट्रिपल, क्या आपके पोर्टफोलियो में है?

Fineotex Chemical के शेयर की प्राइस हिस्ट्री देखने पर साफ पता चलता है कि इसने किस तरह लगातार इन्वेस्टर्स को मालामाल बनाया है. साल भर पहले इस स्टॉक की वैल्यू महज 66 रुपये थी, जो अभी 189 रुपये हो चुकी है.

Advertisement
X
इन्वेस्टर्स का पैसा हुआ तीन गुना
इन्वेस्टर्स का पैसा हुआ तीन गुना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रॉडर मार्केट को मात देने वाला है ये मल्टीबैगर स्टॉक
  • पिछले साल भर में आई 185 फीसदी की तेजी

आज के समय में शेयर बाजार (Share Market) में ऐसे कई स्टॉक लिस्टेड हैं, जिन्होंने ब्रॉडर मार्केट को मात देते हुए इन्वेस्टर्स को हैरान करने वाला रिटर्न दिया है. ऐसे स्टॉक्स की पहचान करने के लिए रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) फेमस निवेशकों का पोर्टफोलियो ट्रैक करते हैं. राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) हों या डॉली खन्ना (Dolly Khanna) या आशीष कचोलिया (Ashish Kacholiya), ऐसे बड़े इन्वेस्टर्स अक्सर मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाले स्टॉक्स को पहचानने में मदद करते हैं. आशीष कचोलिया ने अपने पोर्टफोलियो में हाल ही में एक ऐसे केमिकल स्टॉक को ऐड किया है, जिसने पिछले साल मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. साल 2021 के दौरान सबसे बेहतर रिटर्न देने वाले स्टॉक्स में से एक Fineotex Chemical ने इस अवधि में इन्वेस्टर्स का पैसा लगभग तीन गुना कर दिया है.

Advertisement

Fineotex Chemical के शेयर की प्राइस हिस्ट्री देखने पर साफ पता चलता है कि इसने किस तरह लगातार इन्वेस्टर्स को मालामाल बनाया है. साल भर पहले इस स्टॉक की वैल्यू महज 66 रुपये थी, जो अभी 189 रुपये हो चुकी है. इस तरह देखें तो साल भर में इस स्टॉक ने करीब 185 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. अगर किसी इन्वेस्टर ने साल भर पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसके पास 2.86 लाख रुपये से ज्यादा वैल्यू के शेयर होते.

इस मल्टीबैगर स्टॉक ने शॉर्टर अवधि में भी बढ़िया रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीने के दौरान Fineotex Chemical के शेयर ने करीब 45 फीसदी का और पिछले 1 महीने में 25 फीसदी का रिटर्न दिया है. सिर्फ इस साल की बात करें तो 2022 की शुरुआत से अब तक में इस स्टॉक ने इन्वेस्टर्स के पैसे को 38 फीसदी बढ़ाया है.

Advertisement

Fineotex Chemical के शेयर पैटर्न को देखें तो मार्च 2022 को समाप्त हुई तिमाही में आशीष कचोलिया के पास इसके 20,42,534 शेयर हैं. यह कंपनी के टोटल इश्यूड पेड-अप कैपिटल के करीब 1.84 फीसदी के बराबर है. वहीं महज एक तिमाही पहले यानी दिसंबर 2021 में समाप्त हुई तिमाही के समय का शेयरहोल्डिंग पैटर्न देखें तो इससे आशीष कचोलिया का नाम गायब है. इसका अर्थ हुआ कि फेमस इन्वेस्टर ने बीते 3 महीनों के दौरान इस मल्टीबैगर स्टॉक में अपना एक्सपोजर बढ़ाया है.

(Disclaimer: शेयर बाजार में पैसे लगाने पर कई तरह के रिस्क होते हैं. स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने से पहले आप खुद से रिसर्च जरूर करें या अपने पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर की सलाह लें.)

 

Advertisement
Advertisement