Best Multibagger Stock: कोविड-19 महामारी की वजह से आज से करीब दो साल पहले घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली थी. लोगों की तरह मार्केट में भी अनिश्चितता थी. स्टॉक मार्केट के पंडित भी इस बात का अनुमान नहीं लगा पा रहे थे कि स्टॉक मार्केट में उथल-पुथल की स्थिति कब तक बनी रहेगी. लेकिन कुछ महीने बाद ही बाजार ने जबरदस्त रिकवरी की और करेक्शन के समय बेहद सस्ते में मिल रहे कई शेयर मल्टीबैगर बनकर उभरे.
इस कंपनी के स्टॉक ने किया कमाल
डिनर सेट, लॉन्च बॉक्स, ग्लासवेयर और बोतल बनाने वाले Borosil Group की कंपनी Borosil Renewables Ltd. के स्टॉक में पिछले दो साल में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इस स्टॉक का दाम पिछले दो साल में 34.75 रुपये से 654.50 रुपये के स्तर तक पहुंच चुका है. इस तरह इस स्टॉक में इस अवधि में करीब 1,783 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
इस रफ्तार से चढ़ा स्टॉक
पिछले एक महीने में यह स्टॉक करीब 16.50 फीसदी चढ़ चुका है. वहीं, पिछले छह महीने में ये शेयर 330 रुपये के स्तर से 654.50 रुपये के स्तर तक पहुंच चुका है. इस तरह महज छह महीने में इस स्टॉक का दाम करीब डबल हो चुका है. पिछले एक साल में इस स्टॉक ने करीब 165 फीसदी का रिटर्न दिया है.
एक लाख के बने 18.83 लाख रुपये
इस स्टॉक ने महज दो साल में अपने निवेशकों को काफी मोटा रिटर्न दिया है. इस स्टॉक के ट्रेंड के मुताबिक, अगर किसी व्यक्ति ने आठ अप्रैल, 2020 को इस स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उस इंवेस्टमेंट की वैल्यू बढ़कर अब 18.83 लाख रुपये पर पहुंच गई होगी. वहीं, छह माह पहले इस स्टॉक में किया गया एक लाख रुपये का निवेश इस समय करीब दो लाख रुपये का हो गया होगा.
कंपनी के बारे में जानिए
Borosil Renewables Ltd. सोलर ग्लास मैन्युफैक्चर करने वाली भारत की पहली और एकमात्र कंपनी है. यह लैबवेयर, साइंटिफिक वेयर और कंज्यूमर वेयर प्रोडक्ट्स बनाने वाले Borosil ग्रुप का हिस्सा है.