अक्षय कुमार की फिल्म 'फिर हेरा-फेरी' का एक मीम बहुत फेमस है-25 दिन में पैसा डबल... आप में से कई लोगों को लगता होगा कि ये फिल्मों में होता है, हकीकत में नहीं. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) के बारे में जिसने महज 15 ट्रेडिंग सेशन यानी शेयर बाजार के 15 कारोबारी दिन में निवेशकों का पैसा दोगुना किया है.
ऑफलाइन और ऑनलाइन लर्निंग सॉल्युशन देने वाली कंपनी Veranda Learning Solutions ने हाल में अपना IPO उतारा था. कंपनी के शेयर लिस्ट होने के बाद महज 15 कारोबारी दिन मे इनका भाव आईपीओ के प्राइस से 101% चढ़ गया. यानी किसी निवेशक ने अगर इसके आईपीओ में 1 लाख रुपये निवेश किए तो अब उसे बदले में 2.01 लाख रुपये मिलेंगे.
आईपीओ के लिए कंपनी ने शेयर का प्राइस (Veranda Learning Solutions IPO Price) 137 रुपये तय किया था. पिछले कारोबारी सत्र में ये 276.65 रुपये पर बंद हुआ. यानी महज 15 कारोबारी दिन में इसके शेयर भाव में 139 रुपये की तेजी दर्ज की गई है.
Veranda Learning Solutions का आईपीओ 29 मार्च से 31 मार्च के लिए आया था. इसके लिए प्राइस बैंड 130 से 137 रुपये था. कंपनी के शेयर 5 अप्रैल को अलॉट हुआ और 11 अप्रैल को लिस्ट हुआ. कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य (Issue Price)से 14.60% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था.
हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि शेयर बाजार में लॉन्ग टर्म निवेश के हिसाब से टारगेट तय करने चाहिए. साथ ही किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: