scorecardresearch
 

Tips To Early Retirement: सिर्फ 15 साल काम... जेब में 10 करोड़, आप भी इस RULE से 40 की उम्र में हो सकते हैं रिटायर

Early Retirement Plan: हमारे बीच दो तरह के लोग हैं, एक जो फ्यूचर प्लान को गंभीर हैं और दूसरा जो दो टूक जवाब देता है 'जब होगा देखा जाएगा'. हालांकि 25 की उम्र में फ्यूचर को लेकर सक्रिय होने वालों की संख्या काफी कम है.

Advertisement
X
Early Retirement Plan (Photo: AI)
Early Retirement Plan (Photo: AI)

नया दौर है, जीने का अंदाज बदल गया है. काम के तरीके भी बदल गए हैं. अब तो लोग 40 की उम्र में ही रिटायरमेंट का प्लान कर लेते हैं. आपको अटपटा लग रहा होगा कि आखिर कैसे कोई 40 की उम्र में रिटायर हो सकता है. लेकिन हकीकत में ऐसा हो रहा है, लोग ऐसे फैसले ले रहे हैं. कुछ लोग अब रिटायरमेंट के लिए बुढ़ापे का इंतजार नहीं करते.

Advertisement

दरअसल, कहावत है कि जब तक हाथ-पांव चलेंगे, तब तक काम करते रहेंगे. लेकिन अब कुछ लोग जॉब पकड़ते ही रिटायरमेंट का प्लान भी तैयार कर लेते हैं, उन्हें कितने साल तक नौकरी करनी है. उस हिसाब से वो निवेश और फ्यूचर का प्लान करते हैं. ऐसे में आप कब रिटायर होने का प्लान कर रहे हैं?

बता दें, हमारे बीच दो तरह के लोग हैं, एक जो फ्यूचर प्लान को गंभीर हैं और दूसरा जो दो टूक जवाब देता है 'जब होगा देखा जाएगा'. हालांकि 25 की उम्र में फ्यूचर को लेकर सक्रिय होने वालों की संख्या काफी कम है. लेकिन अगर आप 40 की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं तो आपको एक फॉर्मूला अपनाना होगा.

हमारे देश में अधिकतर युवा जब नौकरी की शुरुआत करता है तो वो बचत के सवाल पर उम्र की दुहाई देता है. अक्सर आपने सुना होगा कि अभी तो मैं केवल 25 साल हूं, बाद में बचत के बारे में सोचेंगे. लेकिन उन्हें समझने की जरूरत है, जब जिम्मेदारी बढ़ती है तो फिर खर्चे भी बढ़ जाते हैं, वैसे समय में सेविंग (Saving) और मुश्किल काम हो जाता है.

Advertisement

पहली नौकरी से बचत की शुरुआत

आज के दौर में कुछ युवा ऐसे भी हैं, जो करियर की शुरुआत यानी पहली नौकरी से ही बचत पर फोकस करने लगते हैं. यही नहीं, कुछ लोग तो 40 साल, 45 साल और 50 साल की उम्र में रिटायरमेंट का प्लान करने लग जाते हैं. ये तभी संभव हो पाता है, जब पहली नौकरी के साथ ही बचत करने लग जाते हैं. अगर आप भी 15 साल में रिटायर होना चाहते हैं तो ये फॉर्मूला आपके काम आने वाला है.
 
यह फॉर्मूला 25 साल से 45 साल तक के लोगों पर फिट बैठता है. केवल 15 साल तक इस फॉर्मूले पर काम करना है. 25 साल वाले 40 साल में रिटायर हो सकते हैं. 30 वाले 45 की उम्र में और 40 साल वाले 55 के होते-होते रिटायरमेंट ले सकते हैं. अब अगर कोई 40 साल की उम्र रिटायर होता है तो इसका ये मतलब नहीं है कि वो आगे कोई काम नहीं करेगा. रिटायर का मतलब है कि उसे बुढ़ापे के लिए सोचना नहीं पड़ेगा, पिछले 15 साल में उसने इसपर काम किया है और खासकर वेल्थ क्रिएट किया है, यानी बुढ़ापे में आपको किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा.

आइए जानते हैं ऐसा कौन-सा फॉर्मूला है, जिससे 15 साल में ही कोई रिटायर हो सकता है, यानी वो फॉर्मूला जो आपको करोड़पति (Crorepati) बना दे.  हम बात कर रहे हैं 15x15x15 नियम यानी (15*15*15 Formula). आप इस आसान फॉर्मूले से केवल 15 साल में एक करोड़ रुपये जुटा सकते हैं. वहीं 30 साल में इस ट्रिक्स से 10 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं. अगर आप घर, गाड़ी, बच्चों की पढ़ाई, बच्चों की शादी या फिर अपने रिटायरमेंट का प्लान कर रहे हैं, तो इस फॉर्मूले से पूरा कर सकते हैं.

Advertisement

निवेश के लिए बचत जरूरी
लेकिन किसी भी आर्थिक लक्ष्य को हासिल करने के लिए निवेश करना होगा, और लगातार करना होगा. इसलिए 15x15x15 फॉर्मूला को म्यूचुअल फंड से जोड़कर दर्शाया गया है. आज में दौर में वित्तीय सलाहकार निवेशकों को म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में SIP की सलाह देते हैं. क्योंकि म्यूचुअल फंड में निवेश करना बेहद सरल है. किसी भी उम्र के लोग म्‍यूचुअल फंड में SIP कर सकते हैं. इसके पीछे कम्पाउंडिंग (Compounding) की ताकत होती है. पावर ऑफ कम्पाउंडिंग का फॉर्मूला कहता है कि निवेश को लंबी अवधि तक जारी रखना होगा.

15x15x15 फॉर्मूला क्या है? इसमें तीन 15 है, पहला 15 निवेश की राशि को निर्धारित करता है. यानी हर महीने 15 हजार रुपये निवेश की जरूरत है. उसके बाद दूसरा 15 का मतलब लगातार इस निवेश को 15 साल तक जारी रखना होगा. जबकि तीसरा 15 कहता है कि उस निवेश पर सालाना 15 फीसदी ब्याज मिलना चाहिए. 

कैसे काम करता है ये फॉर्मूला?  
अब आपको बताते हैं, 15x15x15 फॉर्मूले (15*15*15 Rule in Mutual Funds) से कैसे महज 15 साल में आप करोड़पति बन सकते हैं. इसके लिए आपको हर महीने 15 साल तक 15 हजार रुपये महीने म्यूचुअल फंड में लगाना होगा, और इस निवेश पर 15 फीसदी सालाना ब्याज मिलना चाहिए. जिसके बाद 15 साल में निवेशक को कुल 1,00,27,601 रुपये (एक करोड़ से ज्यादा) मिलेंगे. वहीं इस दौरान निवेशक को 27 लाख रुपये जमा करना होगा, जिसपर बंपर 73 लाख रुपये ब्याज मिलेगा.

Advertisement

अगर आप 15x15x15 फॉर्मूले के तहत 20 की उम्र से 15 हजार रुपये हर महीने निवेश करते हैं तो 35 की उम्र में करोड़पति बन जाएंगे. अगर 25 की उम्र से शुरू करते हैं तो 40 साल में करोड़पति हो जाएंगे. यानी 40 की उम्र में आप इस फंड से घर, गाड़ी और दूसरे सपने पूरे कर सकते हैं.

कम उम्र में समझेंगे तो ज्यादा फायदा
जितनी जल्दी शुरू कर देंगे, उतना ज्यादा फायदा मिलेगा. आप इस फॉमूले को अपनाकर 30 साल में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटा सकते हैं. जिसके लिए हर महीने निवेश की राशि (15 हजार रुपये) और उसपर ब्याज (15 फीसदी) ही रहेगा, केवल समय बढ़कर 30 साल हो जाएगा. 15x15x30 फॉर्मूले (15*15*30 Rule) के तहत आपको 15 हजार रुपये हर महीने 30 साल तक SIP करनी होगी. जिसपर 15 फीसदी ब्याज का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले दो दशक में म्यूचुअल फंड ने दिया है. 15x15x30 फॉर्मूले से आप 10,51,47,309 रुपये (10 करोड़ से ज्यादा) जमा कर पाएंगे. 

जबकि 30 साल के दौरान निवेशक को कुल 54 लाख रुपये जमा करना होगा. जिसपर करीब 9.97 करोड़ ब्याज मिलेगा. अगर आप इस फॉर्मूले तहत निवेश की शुरुआत 20 साल की उम्र से कर देते हैं तो 50 की उम्र होते ही 10 करोड़ के मालिक बन जाएंगे. 

Advertisement

SIP के फायदे: यह ब्याज आपको जरूर हैरान कर रहा होगा, लेकिन यह संभव है. क्योंकि SIP में कम्पाउंडिंग फॉर्मूले से ब्याज जुड़ता है. शुरुआत में मूल निवेश पर ब्याज मिलता है, फिर ब्याज पर ब्याज मिलता है. जिससे आप हर महीने नियमित निवेश से करोड़पति बन सकते हैं. 

(नोट: ऊपर दिए गए फॉर्मूले में रिटर्न को एक अनुमान के तौर पर दिखाया गया है, किसी भी तरह के निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement