शेयर बाजार (Stock Market) में अक्सर उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं. कई बार अचानक बाजार में तेजी गिरावट हावी हो जाता है. जिसे कुछ लोग समझ नहीं पाते हैं, और उन्हें बड़ा नुकसान हो जाता है. अगर आपको भी शेयर बाजार से डर लगता है और आप रिस्क लेने की स्थिति में नहीं हैं तो फिर सवाल उठता है कि कहां निवेश करें? इसका जवाब है कि अगर आप बिना रिस्क लिए कमाई करना चाहते हैं तो सरकारी योजनाओं (Government Schemes) को चुन सकते हैं.
सरकार की ओर से चलाई जाने वाली कुछ छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) में तगड़ा ब्याज दिया जाता है, जिस कारण आपके निवेश की रकम कुछ सालों में दोगुनी हो जाएगी. सरकार की छोटी बचत योजनाएं पोस्ट ऑफिस (Post Office) के तहत संचलित हैं. रकम डबल करने वाली स्कीम में किसान विकास पात्र (Kisan Vikas Patra), पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF) और पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit) शामिल हैं.
किसान विकास पात्र (Kisan Vikas Patra)
अगर आप Post Office की किसान विकास पात्र योजना (Kisan Vikas Patra Scheme) में निवेश करते हैं तो रकम डबल होने की गारंटी होती है. यह स्कीम निवेशकों को बिना रिक्स के 7.5 फीसदी का ब्याज दे रही. इस योजना के तहत 1000 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं और मैक्सिमम अमाउंट तक जमा कर सकते हैं. इस योजना के तहत पैसा डबल (Double Money Schemes) होने में 9 साल 1 महीने का समय लगेगा. इसका मतलब है कि अगर आप इसमें 1 लाख रुपये 115 महीने के लिए निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर 2 लाख रुपये मिलेंगे.
पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF)
इसी तरह, Post Office की लॉन्ग टर्म इन्वेस्ट स्कीम में पब्लिक प्रोविडेंड फंड (Public Provident Fund) है. इस योजना के तहत मैच्योरिटी पीरियड 15 सालों तक का है. हालांकि पांच-पांच साल और बढ़ाया जा सकता है. पीपीएफ में सालाना 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. सरकार इस योजना पर 7.1 फीसदी का ब्याज दे रही है. यह स्कीम टैक्स छूट के तहत भी आती है. अगर इस स्कीम में सालाना 10 हजार रुपये का निवेश करते हैं तो 15 साल में कुल 1,50,000 रुपये जमा होंगे, जिसपर ब्याज 1,21,214 रुपये मिलेगा. ऐसे में मैच्योरिटी पर कुल 2.71 लाख रुपये मिलेंगे.
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट
इस स्कीम में लगाया गया पैसा भी डबल हो सकता है. पांच साल की टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit) पर सरकार 7.5 फीसदी का ब्याज दे रही है. ऐसे में अगर आप 1 लाख रुपये लगाते हैं तो 5 साल की मैच्योरिटी पर आपको 1,44,829 रुपये मिलेंगे. इसके बाद पांच साल और के लिए निवेश करते हैं तो कुल रकम 2 लाख 89 हजार 658 रुपये हो जाएंगे.