चुनावी रिजल्ड डे यानी कल 4 जून को शेयर बाजार में सुनामी आने से निवेशकों का एक दिन में ही करीब 45 लाख करोड़ का नुकसान हो गया था. यह गिरावट कोविड महामारी के बाद 4 साल की सबसे बड़ी थी. शेयर बाजार में कल लगभग सभी निवेशकों ने पैसा गंवाया था. ऐसे में अगर आप बिना रिस्क मुनाफे के लिए निवेश करना चाहते हैं तो सरकारी योजनाएं आपके लिए बेहतर होगी.
सरकारी योजनाएं में पैसा लगाने पर किसी तरह का जोखिम नहीं रहता है. साथ ही टैक्स छूट बेनिफिट और अन्य चीजों का लाभ मिलता है. इसके अलावा ज्यादा रिटर्न का भी लाभ दिया जाता है. यहां 9 सरकारी योजनाओं और उनके रिटर्न और अन्य बेनिफिट्स के बारे में जानकारी दी जा रही है. आइए जानते हैं कौन सी स्कीम आपके लिए बेहतर हो सकती है?
30 जून के समाप्त तिमाही के लिए सरकार ने सभी स्माल सेविंग स्कीम के ब्याज को अनचेंज रखा है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक, 1 अप्रैल से 30 जून 2024 तक की तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस के तहत आने वाली योजनाएं PPF, SCSS, Time Deposit, MIS, NSC, KVP, महिला सेविंग सर्टिफिकेट और सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज नहीं बदले गए हैं.
किस योजना में कितना ब्याज?
पीपीएफ में 7.1% सालाना का ब्याज दिया जाता है. इसमें 500 से लेकर 1.50 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. यह योजना टैक्स से छूट देती है. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 8.2% का ब्याज मिलता है और मैक्सिमम 30 लाख रुपये एकमुश्त जमा कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट 3 साल के लिए ब्याज 7.1% और पांच साल के लिए 7.5% का ब्याज मिलता है. 5 साल की टाइम डिपॉजिट टैक्स छूट के तहत आती है, जबकि इसमें निवेश करने की कोई सीमा नहीं है.
मंथली इनकम स्कीम में आपको 7.4% का रिटर्न मिलता है. इसमें 9 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. NSC में 7.7% का कंपाउंडिंग रिटर्न मिलता है. यह टैक्स छूट के तहत आती है. किसान विकास पत्र में 7.5 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है. महिला सेविंग सर्टिफिकेट में भी 7.5% का ब्याज मिलता है, यह योजना सिर्फ 2 साल के लिए है. सुकन्या समृद्धि योजना में 8.2% का ब्याज मिलता है.
ये योजनाएं कराएंगी तगड़ी कमाई