बिहार में एक बार फिर राजनीतिक उथल-पुथल हो चुकी है. नीतीश कुमार ने NDA के साथ मिलकर एक बार फिर सरकार बना ली है. बीजेपी की ओर से दो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) और विजय सिन्हा (Vijay Sinha) को बनाया गया है. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा दोनों 54 साल के हैं. कमाई की बात करें तो इन दोनों के पास करोड़ों की संपत्ति है. वहीं कर्ज भी लाखों रुपये का है. आइए जानते हैं बिहार के इन दोनों उप-मुख्यमंत्रियों के पास कितने करोड़ की संपत्ति है.
सम्राट चौधरी के पास इतने करोड़ की संपत्ति
बिहार के नए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (New Deputy Samrat Choudhary Net Worth) के पास करोड़ों रुपये की जमीन है. माई नेता वेबसाइट के मुताबिक, चौधरी के पास 1,32,58,408 रुपये का एग्रीकल्चर लैंड है. वहीं नॉन एग्रीकल्चर लैंड 5,21,56,744 रुपये का है. कमर्शियल प्रॉपर्टी की बात करें तो 1 करोड़ 40 लाख रुपये का है. यानी इनके पास कुल 7 करोड़ 94 लाख रुपये की जमीन है. इसके अलावा, SBI, HDFC जैसे बैंक अकाउंट में कुल 16,69,907 रुपये जमा हैं. इन्होंने एसबीआई और एलआईसी में 31,07,420 रुपये का बीमा भी करवा रखा है.
PPF से लेकर शेयर मार्केट में निवेश
सम्राट चौधरी ने कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी से डॉक्टर की उपाधि हासिल की है. इन्होंने सोना से शेयर मार्केट तक में पैसा लगाया है. इनके पास 17 लाख रुपये का सोना और चांदी है, जिसमें सिर्फ 12 लाख रुपये का 400 ग्राम Gold शामिल है. अन्य असेट में 4 लाख रुपये जमा है. इतना ही नहीं चौधरी ने केंद्र सरकार की सरकारी योजना PPF और सुकन्या समृद्धि (Sukanya Samridhi Scheme) में भी निवेश कर रखा है. पीपीएफ में 4.58 लाख रुपये जमा हैं, जबकि सुकन्या समृद्धि में 6 लाख रुपये निवेश है. वहीं Franklin India Equity Fund में 2.60 लाख रुपये और HDFC Midcap में 2.60 और Nippon India Retirement Fund में 5.20 लाख रुपये का निवेश है. कर्ज की बात करें तो चौधरी ने SBI से 68 लाख रुपये का होम लोन (Home Loan) लिया है.
विजय कुमार सिन्हा के ऊपर इतना कर्ज
बंकीपुर विधानसभा क्षेत्र से जीतकर आने वाले विजय सिन्हा (Vijay Sinha Debt) के ऊपर 22.65 लाख रुपये का कर्ज है. इन्होंने 1989 में बेगुसराय पॉलिटेक्निक कॉलेज से डिप्लोमा की डिग्री हासिल की थी. इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो सिन्हा के पास 8,93,71,448 रुपये की जमीन से लेकर अन्य संपत्तियां हैं. सिन्हा और उनके परिवार के बैंक खातों में 70.80 लाख रुपये जमा हैं, जबकि कैश 1.10 लाख रुपये हैं. वहीं कमर्शियल, एग्रीकल्चर और आवास मिलाकर इनके पास कुल 7.15 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
शेयर बाजार में लगाया इतना पैसा
विजय सिन्हा ने शेयर बाजार (Stock Market) में अच्छी खासी रकम लगा रखी है. इनके पोर्टफोलियों में त्रिभुवन डेवलपमेंट अथोरिटी प्राइवेट लिमिटेड, पावरग्रिड, शिवा बॉयोजेनिटिक और भवानी त्रिभुवन कंपनियों के शेयर हैं. इन शेयरों की कीमत कुल 38,30,750 रुपये है. इनके पास 14.47 लाख रुपये की तीन लग्जरी गाड़ियां हैं. वहीं 22.75 लाख रुपये की गोल्ड ज्वेलरी भी है.