देश के दिग्गज अरबपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है, जिसमें वाहनों के लिए एक पोर्टेबल सड़क (Portable Road) बिछाई जा रही है. ये वीडियो देखकर खुद आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी काफी प्रभावित हुए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए कहा कि आकर्षक, मुझे लगता है कि हमारी सेना के लिए ये सड़क काफी मददगार होगी.
आनंद महिंद्रा ने कहा कि सेना के लिए ये काफी अच्छा होगा और कठोर मार्ग पर इसे बनाना आसान होगा. साथ ही कठोर इलाकों में इसे बनाने से वाहनों को और गति मिलेगी. इस सड़क को जब चाहें तब फोल्ड भी कर सकते हैं और कहीं भी बिछाई जा सकती है. दूरदराज के इलाकों में प्राकृतिक आपदाओं के बाद भी ये काम करेगी.
इन जगहों के लिए बेहतर होगी पोर्टेबल सड़क
पोर्टेबल सड़क (Portable Road) बनाने वाली कंपनी के मुताबिक, यह रोडवे किट एल्यूमीनियम से बना हुआ है, जो क्रेन, वाहनों और अन्य परिवहन की गति में सुधार करेगी. इसे पूरी तरह से जांच-परखकार आजमाया गया है. यह सिस्टम चुनौतीपूर्ण इलाके दलदली भूमि, बर्फ, रेत, नदी का किनारा जैसी जगहों के लिए बेहतर काम कर सकती है.
कभी भी बिछा और मोड़ सकेंगे
कंपनी ने इस सड़क का नाम बोट रैंप किट (Boat Ramp Kit) रखा है, जो वॉटरक्राफ्ट और वाहनों के संचालन में आसानी लेकर आता है. यह एक अस्थायी सड़क है, जिसे कहीं भी स्थापित किया जा सकता है और कभी भी हटाया जा सकता है. इस उन जगहों पर यूज किया जा सकता है, जहां नाव और वाहन नहीं चल सकते हैं. वन क्षेत्र और दलदली जगहों पर भी इस सड़क का उपयोग हो सकता है.
लक्षद्वीप को लेकर क्या बोले आनंद महिंद्रा?
गौरतलब है कि इससे पहले आनंदे महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भारत और मालदीव के बीच विवाद के बीच लक्षद्वीप पर्यटन (Lakshadweep) में अचानक दिलचस्पी बढ़ने पर प्रकाश डाला था और इसे एक कुशल कदम बताया था. इसके साथ ही चलो लक्षद्वीप (#ChaloLakshadweep) कैंपेन का भी समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि हमे तेजी से ग्लोबल स्तर पर कनेक्टिविटी को बढ़ाना होगा.