scorecardresearch
 

CBSE: नेत्रहीन कार्तिक साहनी ने विशेष श्रेणी में ऑल इंडिया टॉप किया

डीपीएस आरके पुरम के छात्र कार्तिक साहनी स्‍पेशल कैटगरी में ऑल इंडिया टॉपर बने हैं. कार्तिक को ग्‍यारहवीं कक्षा में विज्ञान वर्ग में दाखिले के लिए बहुत लड़ाई लड़नी पड़ी, लेकिन कार्तिक ने सोमवार को साबित कर दिया कि सफलता आंखों की रोशनी की मोहताज नहीं है. कार्तिक ने 95 प्रतिशत अंक के साथ विशेष श्रेणी में टॉप किया है.

Advertisement
X
सीबीएसई
सीबीएसई

डीपीएस आरके पुरम के छात्र कार्तिक साहनी स्‍पेशल कैटगरी में ऑल इंडिया टॉपर बने हैं. कार्तिक को ग्‍यारहवीं कक्षा में विज्ञान वर्ग में दाखिले के लिए बहुत लड़ाई लड़नी पड़ी, लेकिन कार्तिक ने सोमवार को साबित कर दिया कि सफलता आंखों की रोशनी की मोहताज नहीं है. कार्तिक ने 95 प्रतिशत अंक के साथ विशेष श्रेणी में टॉप किया है.

Advertisement

कार्तिक को विज्ञान वर्ग में दाखिले के लिए अनुमति देने से पहले सीबीएसई भी समझ नहीं पा रहा था कि जिसकी आंखों की रोशनी है ही नहीं, वह कैसे ड्राइंग, डायग्राम और मॉडल को समझ पाएगा. वही कार्तिक अब कंप्‍यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी जा रहा है. यूं तो कार्तिक का मन भारत में रहकर आईआईटी में दाखिला लेना था, लेकिन आईआईटी संयुक्‍त प्रवेश्‍ा परीक्षा के नियमों में बदलाव होने से ऐसा संभव नहीं हो पाएगा.

कार्तिक को स्‍कूल में प्रयोग करने की भी अनुमति थी, लेकिन कोई भी प्रयोग खतरनाक नहीं थे. कार्तिक ने कहा कि दाखिला लेने में जितनी मुश्किल हुई थी, दाखिले के बाद शिक्षकों का उतना ही सहयोग मिला. प्रैक्टिस के लिए मुझे मल्‍टीपल च्‍वाइस क्‍वेशचन दिए जाते थे.

कार्तिक ने कहा, 'कुछ भी उसके पास आसानी से नहीं आया. सीबीएसई के नतीजों में भी दिक्‍कत आई. अंकों में कुछ गड़बड़ी थी, जिसे सीबीएसई को बताया गया और शाम तक सीबीएसई ने इसे ठीक किया.' लेकिन कार्तिक की मेहनत रंग लाई 2 सितंबर को कार्तिक स्‍टैनफोर्ड के लिए रवाना हो रहा है. कार्तिक के पिता बिजनेसमैन हैं, मां गृहणी हैं. कार्तिक की दो जुड़वां बहनें और बड़ा भाई है.

Advertisement
Advertisement