scorecardresearch
 

अब मुकेश अंबानी से बस एक कदम पीछे गौतम अडानी, 4 दिन से संपत्ति में तगड़ा उछाल!

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में गौतम अडानी की संपत्ति तेजी से बढ़ी है. फिलहाल उनकी नेटवर्थ 109 बिलियन डॉलर है.

Advertisement
X
Gautam Adani and Mukesh Ambani Net Worth
Gautam Adani and Mukesh Ambani Net Worth

शेयर बाजार (Share Market) में तेजी के बीच भारतीय उद्योगपतियों की नेटवर्थ में भी इजाफा हो रहा है. पिछले कुछ दिनों में अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली. जिसका सीधा फायदा गौतम अडानी की नेटवर्थ में हुआ है. 

Advertisement

ताजा ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में गौतम अडानी की संपत्ति तेजी से बढ़ी है. पहले उन्होंने 100 बिलियन डॉलर के क्लब में दोबारा एंट्री मारी और फिलहाल उनकी नेटवर्थ $109B है. यानी करीब हफ्तेभर में अडानी की संपत्ति में 9 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है.

गौतम अडानी की संपत्ति में इजाफा 

गौतम अडानी फिलहाल ब्लूमबर्ग के अरबपतियों की लिस्ट में 13वें पायदान पर हैं. उनसे सिर्फ एक कदम आगे मुकेश अंबानी है. फिलहाल मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नेटवर्थ करीब 114 बिलियन डॉलर है. अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी से संपत्ति में गौतम अडानी करीब 5 बिलियन डॉलर पीछे हैं. 

अगर रैंक की बात करें तो ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 12वें पायदान पर मुकेश अंबानी हैं, जबकि 13 पायदान पर गौतम अडानी हैं. बता दें, इस हफ्ते अडानी ग्रुप की सभी 10 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी. हालांकि कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में थोड़ा दबाव देखने मिल रहा है. शेयर बाजार में भी रिकॉर्ड हाई लगने के बाद मुनाफावसलूी हावी है. 

Advertisement

Bernard Arnault टॉप पर बरकरार

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में Bernard Arnault टॉप पर बरकरार हैं, उनकी कुल संपत्ति 211 बिलियन डॉलर है, दूसरे पायदान पर Jeff Bezos हैं, तीसरे नंबर पर टेस्ला के प्रमुख Elon Musk, चौथे पर मार्क जुकरबर्ग, 5वें पर Larry Page हैं. इनसे एक पायदान पीछे छठे नंबर पर बिल गेट्स हैं.

गौरतलब है कि शुक्रवार को शेयर बाजार में नया रिकॉर्ड बना है. सेंसेक्स 75500 के आंकड़े को पार कर गया है, वहीं निफ्टी ने रिकॉर्ड 23004 अंक को छुआ.  

Live TV

Advertisement
Advertisement