scorecardresearch
 

Britannia Stock: 15 साल का टूटा रिकॉर्ड, ब्रिटानिया के शेयरों में तूफानी तेजी, अब आगे क्या?

ब्रिटानिया (Britannia) का सितंबर तिमाही में कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़ गया. कंपनी को सितंबर 2022 तिमाही में कुल 490 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ. 

Advertisement
X
 शानदार नतीजे के बाद ब्रिटानिया के शेयर में तेजी
शानदार नतीजे के बाद ब्रिटानिया के शेयर में तेजी

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को शानदार तेजी देखी गई. स्टॉक अपने एक साल से उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. इस उछाल के साथ ही ब्रिटानिया का मार्केट कैप (Britannia market cap) 1 लाख करोड़ रुपये हो गया था. हालांकि कारोबार के अंत में ब्रिटानिया के शेयर 8.43 फीसदी की तेजी के साथ 4125 रुपये पर बंद हुआ, और मार्केट कैप 99.85 हजार करोड़ रुपये रहा. 
 
यह तेजी सितंबर तिमाही के शानदार नतीजों के बाद देखने को मिल रही है. सितंबर-2022 में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी का मार्केट शेयर 15 साल के नए हाई पर पहुंच गया और उसने मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की. 

Advertisement

आय में तेज बढ़ोतरी 

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर में एक महीने के दौरान करीब 9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है, 6 महीने में 26.84 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है. वहीं पिछले एक साल में 11 फीसदी की तेजी आई है. ब्रिटानिया (Britannia) का सितंबर तिमाही में कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़ गया. कंपनी को सितंबर 2022 तिमाही में कुल 490 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ. 

यही नहीं, कंपनी का कारोबार लगातार 38 तिमाहियों में बढ़ा है और मार्केट शेयर 15 साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. कंपनी को ऑपरेशंस से सालाना आधार पर 21 फीसदी अधिक 4379.61 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू हासिल हुआ. यह अब तक की किसी तिमाही में सबसे अधिक रहा. सितंबर तिमाही में एबिटडा सालाना आधार पर 27.5 फीसदी की उछाल के साथ 717.7 करोड़ रुपये हो गया. 

Advertisement

शेयर में आगे तेजी का अनुमान

बता दें, कई ब्रोकरेज रिजल्ट के बाद इस शेयर को लेकर बुलिश है. नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरी तिमाही के बाद ब्रोकिंग फर्म ने प्रति शेयर आय (EPS) अनुमान बढ़ाया है. FY23-25 ​​के लिए और बेहतर वॉल्यूम और मार्जिन आउटलुक को देखते हुए स्टॉक को 'बाय' रेटिंग में अपग्रेड किया. ऐसे में निवेशक इस शेयर पर दांव लगा सकते हैं.

(नोट: शेयर बाजार निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें) 
 

 

Advertisement
Advertisement