scorecardresearch
 

बीएसएनएल 1 अक्टूबर से सभी ब्रॉडबैंड कस्टमर्स को देगा 2Mbps स्पीड

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने सोमवार को ब्रॉडबैंड की स्पीड बढ़ाने का ऐलान किया. इस नए प्लान के मुताबिक लैंडलाइन ब्रॉडबैंड की स्पीड बढ़ाकर कम से कम 2 एमबीपीएस किया जाएगा.

Advertisement
X
Representative Image
Representative Image

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने सोमवार को ब्रॉडबैंड की स्पीड बढ़ाने का ऐलान किया. इस नए प्लान के मुताबिक लैंडलाइन ब्रॉडबैंड की स्पीड बढ़ाकर कम से कम 2 एमबीपीएस किया जाएगा.

यह बदलाव पूरे देश में कंपनी के सभी ग्राहकों के लिए होगा और एक अक्टूबर से प्रभावी होगा साथ ही इसके लिए यूजर्स को अलग से पैसे भी नहीं देने होंगे. कंपनी ने यूजर्स को 1GB मुफ्त मेल बॉक्स देने का भी ऐलान किया है.  फिलहाल कंपनी 50 एमबी का मेलबॉक्स देती है.

बीएसएनएल ने अपने बयान में कहा कि इंटरनेट स्पीड में बढ़ोतरी सभी मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए की जाएगी. इस योजना के तहत कंपनी अपनी 512  केबीपीएस और 1 एमबीपीएस वाले प्लान की स्पीड बढ़ाकर 2 एमबीपीएस करेगी. बीएसएनएल ने 2005 में अपने लैंडलाइन पर ब्रॉडबैंड सेवा लांच की थी. तब इसकी न्यूनतम स्पीड 256 केबीपीएस थी.

बयान में कहा गया है, "इस अपग्रेडेशन से कम किराया श्रेणी में भी ग्राहकों को इंटरनेट इस्तेमाल करने में बेहतर अनुभव मिलेगा और वे लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग का अधिक मजा ले पाएंगे. इस योजना से नए ग्राहक भी सस्ते दर पर बीएसएनएल ब्रॉडबैंड की सेवा ले पाएंगे."

इनपुट - भाषा

Advertisement
Advertisement