scorecardresearch
 

Bumper Discount: आधी से कम कीमत पर नया AC, महज 1291 रुपये महीने पर ले आएं

Bumper Discount on Air Conditioner: जैसे-जैसे गर्मियां बढ़ती हैं, एयर कंडीशनर के दाम भी बढ़ते जाते हैं. इस कारण एसी खरीदने का सबसे बढ़िया समय यही होता है. इस समय तो कई कंपनियों के एसी पर बंपर डिस्काउंट भी मिल रहा है.

Advertisement
X
मिल रहा बंपर डिस्काउंट
मिल रहा बंपर डिस्काउंट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अभी AC पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
  • गर्मियों में बढ़ जाते हैं एसी के दाम

Air Conditioner Offer: सर्दियों का मौसम समाप्त हो चुका है और अब गर्मी बढ़ने लगी हैं. कुछ ही दिनों में भारत के ज्यादातर हिस्सों में गर्मियों का कहर शुरू हो जाएगा. मौसम में हो रहे बदलाव के साथ ही जरूरी अप्लायंसेज की कीमतों में भी फर्क आने लगता है. गर्मियों के लिए सबसे जरूरी एयर कंडीशनर भी इन अप्लायंसेज में से है, जिनके भाव मौसम के हिसाब से ऊपर-नीचे होते हैं. हालांकि डिमांड में तेजी आने से पहले अभी कई कंपनियों के एसी पर बंपर डिस्काउंट (Bumper Discount) मिल रहा है.

Advertisement

इतने सस्ते में खरीदें Whirlpool AC

होम अप्लायंस कंपनी व्हर्लपूल के एक एसी पर तो ऐसे ऑफर मिल रहे हैं, जिन्हें देख आप हैरान हो जाएंगे. टाटा क्लिक पर इस कंपनी के Whirlpool 1.5 Ton Inverter 3 Star Copper Magicool (R-32) Split AC पर अभी 52 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है. इसकी एमआरपी 65,350 रुपये है, लेकिन यह टाटा क्लिक पर महज 30,990 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा इस एसी पर ईएमआई (EMI) ऑफर्स भी हैं और इसे 1,291 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है. ऑफर की खास बात है कि ईएमआई की फैसिलिटी कुछ बैंकों के ग्राहकों के लिए डेबिट कार्ड पर भी उपलब्ध है.

इस एसी में कई शानदार फीचर्स

यह एसी Amazon पर भी इतने ही सस्ते में मिल रहा है. अमेजन पर इस एसी के साथ एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. इसका लाभ उठाकर ग्राहक 4,480 रुपये तक की एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं. कंपनी दावा करती है कि यह एसी 55 डिग्री तापमान में भी ठंडा कर सकता है. इसमें टर्बो कूल, सेल्फ डायग्नोसिस, स्लीप फंक्शन, सेल्फ क्लीन, इको मोड, ऑटो रिस्टार्ट, ऑटो एयर स्विंग जैसे फीचर दिए गए हैं. कंपनी का कहना है कि यह एसी एयर प्यूरिफायर का भी काम करता है, जिसके लिए इसमें हेपा फिल्टर मीडिया दिया गया है.

Advertisement

इस 5 स्टार एसी पर भी 50% से ज्यादा छूट

व्हर्लपूल का एक फाइव स्टार एसी भी आधे से कम दाम में उपलब्ध है. Whirlpool 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC की कीमत अभी अमेजन पर आधे से भी कम है. इस एसी पर अभी 51 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है. प्राइम कस्टमर्स के लिए फ्री डिलीवरी की सुविधा भी दी जा रही है. इस एसी के लिए स्टेबलाइजर की भी जरूरत नहीं पड़ती है. इसमें 6th सेंस टेक्नोलॉजी, डस्ट फिल्टर, Dehumidifier जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

इन कंपनियों के AC पर भी भारी डिस्काउंट

कई अन्य कंपनियों के एसी पर भी अभी बंपर ऑफर मिल रहे हैं. टाटा क्लिक पर कई कंपनियों के एसी पर 33-40 फीसदी तक डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध है. Midea का 1.5 Ton Inverter 3 Star Copper (2020 Range) अभी 33 फीसदी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. यह एसी अभी 30 हजार रुपये से भी कम में उपलब्ध है. इसी तरह वोल्टास का 1.2 Ton Inverter 3 Star Copper 153V DZV (R-32) एसी पर 40 फीसदी डिस्काउंट मिल रहा है.

 

Advertisement
Advertisement