scorecardresearch
 

धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने वाले मालामाल, जानिए कैसे 10 साल में बरसे पैसे?

पिछले साल धनतेरस 10 नवंबर को था, तब सोने की कीमत 61,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास थी. अब कीमत बढ़कर 80,000 रुपये से ज्‍यादा हो गई है. इसी साल सोने की कीमत में 31 प्रतिशत से ज्‍यादा का उछाल देखा गया है.

Advertisement
X
Gold Buy on Dhanteras
Gold Buy on Dhanteras

पिछले कुछ साल से धनतेरस पर सोना खरीदने वाले मालामाल हुए हैं. अगर पिछले साल भी किसी ने धनतेरस पर सोना खरीदा होगा तो अबतक उन्‍हें बंपर रिटर्न मिल चुका होता. सोने के साथ ही चांदी ने भी शानदार रिटर्न दिया है. सोने ने एक साल के दौरान 33 फीसदी और चांदी ने 40 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. चांदी ने तो सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए शयेर बाजार से भी ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. 

Advertisement

पिछले साल धनतेरस 10 नवंबर को था, तब सोने की कीमत 61,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास थी. अब कीमत बढ़कर 80,000 रुपये से ज्‍यादा हो गई है. इसी साल सोने की कीमत में 31 प्रतिशत से ज्‍यादा का उछाल देखा गया है. वहीं चांदी का भाव पिछले धनतेरस को 70 हजार रुपये प्रति किलो था, जो जनवरी जनवरी में 73 हजार रुपये के पार चला गया और अब 10 महीने के दौरान चांदी की कीमत 1 लाख रुपये के पार चली गई है. कैलेंडर वर्ष के दौरान चांदी के भाव में 35 फीसदी से ज्‍यादा का इजाफा हुआ है. 

45 साल का टूटा रिकॉर्ड
सोने और चांदी ने पिछले 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. एक आंकड़े के मुताबिक, सोने और चांदी की कीमत ने साल 2024 में 45 साल के दौरान सबसे ज्‍यादा बढ़त हासिल की है. साल 2007 में सोना करीब 31% चढ़ा था. वहीं सबसे तेज 133 फीसदी की वृद्धि वर्ष 1979 में दर्ज की गई थी. अगर इसी तरह सोना बढ़ता रहा तो आगे आने वाले सालों में गोल्‍ड और सिल्‍वर के दाम और तेजी पर होंगे. 

Advertisement

सोना ने 10 साल में 2.5 गुना दिया रिटर्न 
जनवरी 2014 में सोना 29,462 रुपये के भाव चल रहा था, जो अक्‍टूबर 2024 में 80,000 के करीब पहुंच चुका है. यानी कि इस अवधि में इसने 2.5 गुना से ज्‍यादा रिटर्न दिया है. पिछले साल के धनतेरस से अब तक चांदी 40 फीसदी के करीब बढ़ चुकी है. इससे पिछले साल चांदी में 21.56 फीसदी की बढ़त रही. 2020 के धनतेरस में चांदी ने 35.49 फीसदी का रिटर्न दिया था. साल 2014 में चांदी की कीमत 43070 रुपये प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर 1 लाख रुपये किलो हो चुकी है. यानी कि इसने भी निवेशकों को 2 गुना से ज्‍यादा रिटर्न दिया है. 

शेयर बाजार को भी छोड़ा पीछे 
इस साल चांदी ने सोने, सेंसेक्स और निफ्टी के मु​काबले सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. इस साल शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले है. सबसे अधिक गिरावट अक्टूबर में देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी करीब छह फीसदी तक टूट चुके हैं. इस गिरावट के बावजूद सेंसेक्स ने मौजूदा साल में 9.91 फीसदी और निफ्टी ने 11.27 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement