पिछले 2 साल में भारत में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. बढ़ते डिजिटलीकरण के साथ ही फिनटेक सेगमेंट (Fintech Segment) में इनोवेशन भी तेज हुआ है. इन कारणों से हाल के दिनों में बीएनपीएल (Buy Now Pay Later) जैसे नए सेगमेंट का उभार हुआ है. Uni और Slice जैसे स्टार्टअप क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर बीएनपीएल कार्ड (BNPL Card) ऑफर करने लगे हैं. दोनों ही तरह के कार्ड के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं. जैसे सबसे बड़ा फायदा यह है कि जरूरत पड़ने पर आप बिना कैश के भी कोई चीज खरीद सकते हैं, जबकि नुकसान यह है कि इससे खर्च के अनियंत्रित हो जाने का जोखिम रहता है. आइए दोनों तरह के कार्ड की खासियतों की तुलना कर समझने का प्रयास करते हैं कि एक आम ग्राहक के लिए इनमें से ज्यादा फायदेमंद क्या है...
ऐसे काम करते हैं BNPL Card
सबसे पहले बीएनपीएल कार्ड को समझते हैं कि ये काम कैसे करते हैं. बेसिकली Uni और Slice आदि के बीएनपीएल कार्ड ग्राहकों को आउटस्टैंडिंग बिल को तीन किस्तों में बांटने की सुविधा देते हैं. इसके लिए अलग से कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ता है और आप 3 महीने में इन किस्तों का भुगतान कर सकते हैं. Uni के कार्ड की बात करें तो इसमें आपको हर महीने के अंत में मिनिमम अमाउंट पेमेंट कर बाकी बकाये को अगले महीने के लिए फॉरवर्ड करने का ऑप्शन मिलता है. इसके लिए 3-4 फीसदी की दर से कैरी फॉरवर्ड फीस लिया जाता है. Slice के बीएनपीएल कार्ड पर यह कैरी फॉरवर्ड सुविधा नहीं है. दूसरी ओर क्रेडिट कार्ड की बात करें तो मिनिमम ड्यू भरना महंगा सौदा साबित होता है. इनके मामले में रिमेनिंग अमाउंट पर ब्याज देना पड़ता है, जो भारी-भरकम होता है.
रिवार्ड के मामले में ये है फर्क
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने का एक बड़ा फायदा रिवार्ड प्वाइंट का होता है. लगभग सारे क्रेडिट कार्ड खर्च करने पर रिवार्ड प्वाइंट ऑफर करते हैं, जो जमा होते रहते हैं. इन्हें प्लेन का टिकट खरीदने से लेकर शॉपिंग करने, गिफ्ट वाउचर लेने या होटल बुक करने जैसे काम किए जा सकते हैं. अभी उपलब्ध बीएनपीएल कार्ड की बात करें तो Uni के कार्ड में कुल बकाया भरने पर हर महीने के अंत में 1 फीसदी का कैशबैक मिलता है. Slice के कार्ड में रिवार्ड प्वाइंट की तरह मोनीज दिए जाते हैं. आप कार्ड से जितना खर्च करते हैं, उतने रुपये के बराबर मोनीज आपके पास जमा होते जाते हैं. अब आपके पास जितने मोनीज हैं, उन्हें कैशबैक में कंवर्ट कर सकते हैं. इस कंवर्जन का रेट मोनीज के नंबर पर निर्भर करता है. अगर आपके पास 3 लाख तक मोनीज हैं, तो उसके बदले 1 फीसदी कैशबैक मिलेगा. इसे सीधे शब्दों में समझें तो अगर आप स्लाइस के कार्ड से 1 लाख रुपये खर्च करते हैं तो इस पर 1000 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा.
इन मामलों में क्रेडिट कार्ड बेहतर
क्रेडिट कार्ड और बीएनपीएल कार्ड में कुछ अन्य फर्क भी हैं. जैसे आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भारत से बाहर भी कर सकते हैं, लेकिन बीएनपीएल कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड की तुलना में बीएनपीएल कार्ड पर लिमिट कम मिलती है. क्रेडिट कार्ड की लिमिट आम तौर पर 20 हजार रुपये से शुरू होती है, जबकि बीएनपीएल के मामले में लिमिट की शुरुआत 2000 रुपये से होती है. आपके यूजेज और पेमेंट के हिसाब से बाद में लिमिट को बढ़ाया जाता है.