scorecardresearch
 

दस फीसदी बढ़ सकता है महंगाई भत्ता, इसी हफ्ते होगा ऐलान

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है क्योंकि इस हफ्ते के अंत तक उनके वेतन में वृद्धि की घोषणा हो सकती है. केंद्रीय मंत्रिमंडल इस सप्ताह सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मौजूदा 90 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकता है. इससे 50 लाख कर्मचारियों तथा 30 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा.

Advertisement
X

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है क्योंकि इस हफ्ते के अंत तक उनके वेतन में वृद्धि की घोषणा हो सकती है. केंद्रीय मंत्रिमंडल इस सप्ताह सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मौजूदा 90 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकता है. इससे 50 लाख कर्मचारियों तथा 30 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा.

Advertisement

एक सूत्र ने कहा, मंत्रिमंडल केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तथा पेंशनभोगियों को महंगाई राहत बढ़ाकर 100 फीसदी करेगी. मंत्रिमंडल की इस सप्ताह होने वाली बैठक के एजेंडे में यह शामिल है. महंगाई भत्ते में वृद्धि चुनाव आयोग की तरफ से आचार संहिता लागू होने से पहले की जा रही है. महंगाई भत्ते में दहाई अंक की यह लगातार दूसरी वृद्धि होगी.

इससे पहले सरकार ने पिछले साल सितंबर में महंगाई भत्ते में 10 फीसदी वृद्धि की घोषणा की थी जो कि एक जुलाई 2013 से प्रभावी हो गया.

आगामी आम चुनावों के मद्देनजर आचार सहिंता एक-दो सप्ताह में लागू होने की संभावना है. सरकार महंगाई भत्ते में अब जो वृद्धि की घोषणा करेगी वह एक जनवरी 2014 से लागू होगा.

सरकार महंगाई भत्ते में वृद्धि के लिये उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित पिछले 12 महीने के आंकड़ों की गणना करती है.

Advertisement
Advertisement