LIC आईपीओ ओपन होने ठीक पहले जूते बनाने वाली कंपनी कैंपस एक्टिववियर आईपीओ (Campus Activewear IPO) का हिट रहा. इस आईपीओ को निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है. यह IPO कुल 51.75 गुना सब्सक्राइब हुआ.
रिटेल निवेशकों (Retail Investor) में भी इस आईपीओ को लेकर उत्साह देखा गया. रिटेल कैटेगरी कुल 7.68 गुना सब्सक्राइब हुआ. जबकि QIB का हिस्सा शानदार 152 गुना, और NII का हिस्सा 22 गुना भरा है. कुल मिलाकर Campus Activewear का IPO 51 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ. सबसे ज्यादा तीसरे दिन यानी 28 अप्रैल को लोगों ने इस आईपीओ में पैसे लगाए.
आईपीओ का प्राइस बैंड (Price Band) प्रति शेयर 278-292 रुपये तय किया गया है. IPO के एक लॉट में 51 शेयर हैं. Campus Activewear कंपनी इस पब्लिक इश्यू में 47,950,000 इक्विटी शेयर जारी करके 1400.14 करोड़ रुपये जुटाएगी. ये पूरी तरह से एक ऑफर फॉर सेल (OFS) आईपीओ होगा. कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा शेयर होल्डर 4.79 करोड़ शेयर की सेल करेंगे.
GMP दे रहा हे बेहतर लिस्टिंग के संकेत
अब अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी लिस्टिंग (Listing) शानदार हो सकती है. क्योंकि अनलिस्टेड यानी ग्रे मार्केट में इस आईपीओ की डिमांड बनी हुई है. Ipowatch के मुताबिक गुरुवार को इसका GMP 85 रुपये के करीब है, हालांकि बुधवार को GMP 105 रुपये था.
GMP के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि Campus Activewear IPO की लिस्टिंग 30 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है. जिसे निवेशकों के लिए अच्छा माना जा रहा है.
Campus Activewear IPO के बारे में
Campus Activewear IPO का अलॉटमेंट 4 मई को होगा. 5 मई को जिन्हें शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके रिफंड आ जाएंगे. पब्लिक इश्यू नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों में लिस्ट होगा. अनुमान है कि इसकी लिस्टिंग 9 मई 2022 को हो सकती है.