scorecardresearch
 

CDSL Bonus Share: आज हुई बैठक में इस बड़ी कंपनी ने लिया फैसला, फ्री में शेयर देने का ऐलान!

बोनस शेयर के लिए शेयरहोल्डर्स को कोई कीमत नहीं चुकानी होगी, ये शेयर बिना भुगतना के मिलते हैं, इसलिए इसे फ्री शेयर भी कहते हैं. यानी कंपनी के द्वारा एक शेयर पर एक शेयर फ्री देने का फैसला लिया गया है. 

Advertisement
X
CDSL Bonus Share
CDSL Bonus Share

शेयर बाजार (Share Market) में बीते कुछ दिनों से लगातार रिकॉर्ड बन रहे हैं. मंगलवार को प्री-ओपन के दौरान सेंसेक्स ने 80 हजार के स्तर को छुआ. इस बीच सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा दिया है. CDSL के बोर्ड ने आज बैठक में बोनस शेयर (Bonus Share) से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी. 

Advertisement

हालांकि CDSL के शेयरों की चाल की बात करें तो बोनस शेयर को लेकर पॉजिटिव असर नहीं दिखा. शेयर पर बिकवाली का दबाव दिखा. कारोबार के अंत में CDSL के शेयर NSE पर 2.10 फीसदी गिरकर 2386.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह शेयर 2,488 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंचा. 

बोनस शेयर देने का ऐलान

दरअसल, पहली बार सीडीएसएल के बोर्ड ने बैठक में एक शेयर पर एक बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. हालांकि इस इश्यू के लिए अभी रिकॉर्ड डेट फिक्स नहीं हुआ है. शेयरहोल्डर्स के डीमैट खाते में इसे मंजूरी के दो महीने के भीतर यानी 1 सितंबर तक क्रेडिट कर दिया जाएगा. बता दें, कंपनियां अपने फ्री रिजर्व का इस्तेमाल करते हुए बोनस शेयर जारी करती हैं और इससे प्रति शेयर आय यानी EPS के साथ-साथ पेड-अप कैपिटल बढ़ता है. 

Advertisement

बोनस शेयर के लिए शेयरहोल्डर्स को कोई कीमत नहीं चुकानी होगी, ये शेयर बिना भुगतना के मिलते हैं, इसलिए इसे फ्री शेयर भी कहते हैं. यानी कंपनी के द्वारा एक शेयर पर एक शेयर फ्री देने का फैसला लिया गया है. 

पिछले एक साल में CDSL के शेयर ने 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. एक साल पहले CDSL का शेयर 1234 रुपये का था, जो अब बढ़कर 2386 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले 5 साल में इस शेयर ने 1000% फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं शेयर का 52वीक हाई 2538 रुपये है, जबकि 52वीक लो 1107 रुपये है. पिछले 5 साल में सीडीएसएल एक मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) साबित हुआ है.  

5 साल में 10 गुना हुआ निवेशकों का पैसा
साल 1999 में स्थापित सीडीएलएल कंपनी सिक्योरिटीज को इलेक्ट्रिक फॉर्म में अपने पास डिपॉजिट करती है. ये पहली ऐसी कंपनी है, जिसने 10 करोड़ Demat Account रजिस्टर किए हैं. कंपनी का शेयर अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं. इस शेयर में पैसे लगाने वालों को बीते एक साल में 107 फीसदी का रिटर्न मिला है, यानी उनकी निवेश की गई रकम दोगुनी हो गई है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement